25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीवाली पर घर जाने वाले ध्यान दें, इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द देखें लिस्ट

अगर आप भी ट्रेन से घर जाने की तैयारी में हैं, तो एक बार ट्रेन की दी गई लिस्ट को जरूर देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Jyoti Singh

Oct 20, 2022

indian_railways_canceled_these_trains_before_diwali_see_the_list.jpg

अगर आप भी दीपावली (Diwali) के त्योहार पर ट्रेन से घर जा रहे हैं तो बेशक आपके लिए यह जानकारी महत्वपूर्ण हो सकती है। इंडियन रेलवे (Indian Railway) की तरफ से गुरुवार को कई ट्रेनों को रद्द (Cancel) कर दिया गया है। वहीं कुछ टेनों को डायवर्ट (Divert) और रिशेड्यूल (Reshedule) भी किया गया है। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से घर जाने की तैयारी में हैं, तो एक बार ट्रेन की दी गई लिस्ट को जरूर देख लें कि कहीं आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में शामिल तो नहीं है। आपको बता दें कि इंडियन रेलवे की तरफ से 140 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिसमें मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनें शामिल हैं।

इन वजहों से रद्द की गईं ट्रेनें

इंडियन रेलवे की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि जिन लोगों ने इन ट्रेनों में IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) कराया है, उनके पैसे अकाउंट में वापस आ जाएंगे। वहीं जिन यात्रियों ने स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट कराया है, उन्हें संबंधित काउंटर पर जाकर अपना टिकट रद्द कराना पड़ेगा। हालांकि ऐसा करने के पीछे रेलवे की तरफ से कई वजहों का हवाला दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि कुछ यार्ड के अंदर काम चल रहा है, कुछ हिस्सों में ट्रैक पर दोहरीकरण का काम चलने के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं।

यह भी पढ़े - गाजियाबाद में आज से रूट डायवर्जन लागू, ट्रैफिक प्लान देखकर ही घर से निकलें

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

ट्रेन नंबर 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द।
ट्रेन नंबर 05031/05032 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द।
ट्रेन नंबर 05453/05454 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द।
ट्रेन नंबर 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक रद्द।
गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल रद्द।
21.10.2022 तक गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द।
धनबाद मंडल के कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के धनवार स्टेशन पर इन्टरलाकिंग के काम की वजह से 20.10.2022 से 21.10.2022 तक गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल रद्द।
धनबाद मंडल के कोडरमा-मधुपुर रेलखंड के धनवार स्टेशन पर इन्टरलाकिंग के काम की वजह से तारीख 20.10.2022 से 21.10.2022 तक गाड़ी संख्या 03370/03369 कोडरमा-मधुपुर-कोडरमा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द।

यह भी पढ़े - दिवाली से पहले नोएडा और ग्रेनो की हवा हुई खराब, खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

इन ट्रेनों में किया गया बदलाव

ट्रेन नंबर 05093 गोरखपुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर,2022 तक मनकापुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 05094 गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर, 2022 तक मनकापुर से चलाई जाएगी।
ट्रेन नंबर 05447 गोरखपुर-बढ़नी-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ी 20से 21 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी।
ट्रेन नंबर 05448 गोण्डा-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 20 से 21 अक्टूबर,2022 तक सुभागपुर से चलाई जायेगी।