16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे में साफ-सफाई की अब बदलेगी व्यवस्था, सीसीटीवी से होगी निगरानी

रेलवे के सफाई कार्यों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जायेगी।

2 min read
Google source verification
lucknow railway news

रेलवे में साफ-सफाई की अब बदलेगी व्यवस्था, सीसीटीवी से होगी निगरानी

लखनऊ. रेलवे स्टेशनों पर साफ-सफाई की व्यवस्था को बेहतर करने के मकसद से स्टेशनों पर 25 मई से स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है। यह विशेष अभियान 24 जून तक चलाया जाएगा। सफाई अभियान के साथ ही सामान्य दिनों में होने वाले साफ-सफाई से जुडे कामों की निगरानी सीसीटीवी से की जायेगी। अभियान के तहत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर शुक्रवार को अभियान की शुरुआत की गई जिसमें अफसरों की मौजूदगी में साफ-सफाई से जुड़े विशेष निर्देश दिए गए।

अभियान में अफसरों ने लिया हिस्सा

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ए-1, ए, और बी श्रेणी के स्टेशनों पर सफाई एवं मैकेनाइज्ड क्लीनिंग पर 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ विशेष अभियान की शुरुआत की गयी जिसके तहत आज मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक के नेतृत्व में मण्डल के लखनऊ जंक्शन पर नामित अधिकारियों तथा संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में कई बिन्दुओं पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। रेलवे परिसर मेें आमतौर जिन स्थानों पर अधिक गंदगी रहती है, उनकी पहचान कर उनकी सफाई कर स्थाई समाधान किया गया। साथ ही गारबेज के हैंडलिंग एवं डिस्पोजल की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, सीसीटीवी के माध्यम से सफाई की मानीटरिंग करने के लिए प्रेरित करने के साथ ही अभियान के दौरान सफाई कर्मचारी से संवाद किया गया तथा उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।

गंदगी फैलाने पर हो रही कार्रवाई

रेलवे के इस विशेष अभियान में आम लोगों और रेल यात्रियों में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्रीजनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में एवं आसपास यात्रियों के लिए एंटी लिटरिंग नोटिस संबंधित पोस्टर, बैनर, नुक्क्ड़ नाटक आदि के माध्यम से स्वच्छता और जागरूकता सन्देश फैलाया जा रहा है तथा गन्दगी फैेलाने वाले यात्रियों पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है।