21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railways: यूपी से मुम्बई के बीच चली 12 स्पेशल समर ट्रेन, सस्ते किराए से लेकर होंगी ये सुविधाएं

Indian Railways IRCTC: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब गर्मियों में भीड़-भाड़ में सफर नहीं करना पड़ेगा। भारतीय रेलवे द्वारा 12 समर स्पेशल ट्रेनें चलाई गई है। ट्रेनों में यात्रियों के लिए खास सुविधाएं भी हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

May 14, 2022

General ticket started in twenty three trains

General ticket started in twenty three trains

गर्मियों की छुट्टियां होने वाली है तो कहीं हो भी गई हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों की बढ़ रही संख्‍या को ध्‍यान में रखते हुए कई स्‍पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। समर स्‍पेशल ट्रेनें देश के व्‍यस्‍त रूटों पर चल रही हैं, इसमें दिल्‍ली, बिहार, मुंबई, यूपी, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्‍य शामिल हैं। हाल ही में मध्य रेलवे ने यात्रियों को गर्मियों में बड़ी राहत देते हुए हाल ही में 626 समर स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की थी और अब गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनल और गोरखपुर के बीच विशेष शुल्क पर 12 और सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों में सभी सुविधाएं भी होंगी।

क्या होगा इन ट्रेनों खास

समर स्पेशल इन ट्रेनों की खासियत है कि यह लोगों को कम समय में ही उनके स्‍टेशनों तक पहुंचाएंगी। इन ट्रेनों में खाने से लेकर यात्रियों को बेडरोल की भी सुविधा दी जा रही है। वहीं अगर आपको इस रूट के बीच में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो आप बुकिंग करा सकते हैं। आईआरसीटीसी से टिकट बुकिंग करा सकते हैं। सामान्य दरों में बुकिंग होगी।

यह भी पढ़े - गर्मियों से इंसान ही नहीं मछलियों में भी बढ़ा गया तनाव, रिपोर्ट जानकर हो जाएंगे हैरान

कब और कहां से चलेंगी ट्रेन

02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 16.05.2022 से 30.05.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक सोमवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप के लिए) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये होगा रूट

कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं, देवरिया सदर रुकते हुए जाएंगी। इसमें 14 सेकंड क्‍लास और 4 सामान्‍य क्‍लास कोच हैं।

यह भी पढ़े - यहां मंदिर के पत्थरों से टपकती बूंदें बताती हैं मानसून की भविष्यवाणी, कभी नहीं होती है गलत

ट्रेन संख्‍या 02105 और 02106

ट्रेन नंबर 02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18.05.2022 से 01.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। ट्रेन संख्‍या 02106 सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिनांक 20.05.2022 से 03.06.2022 (3 ट्रिप) तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

ये होगा रूट

कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन, उरई, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, ज्ञानपुर, बनारस, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, बेलथरा रोड, भटनी जं, देवरिया सदर के लिए रुकेगी। इस ट्रेन में 6 एसी-3 टियर, 9 सेकेंट क्‍लास, 4 सामान्य क्‍लास कोच हैं।

यह भी पढ़े - सैनिक स्कूल से सेना में अफसर रैंक तक की नौकरियों में होती है आसानी, फीस भी कम, ये Admission प्रक्रिया