
लखनऊ. आगर आप आज व आने वाले दिनों में ट्रेन से यात्रा करने जा रहे हैं तो हम आपको बता दें कि रेलवे ने आज से 25 दिसंबर तक कई रूटों पर अनेक ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के कई रूट पर दोहरीकरण व चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है जिसके चलते कई रूटों पर ट्रेनों को निरस्त किया गया है। ऐसे में अगर आपने ट्रेन से सफर करने के लिए रिजर्वेशन कराया है तो आपको एक बार अपनी ट्रेन के स्टेटस को जरुर चेक कर लेना चाहिए।
रेलवे द्वारा ट्रेनों को निरस्त करने के बाद अब ये ट्रेने अपने निर्धारित समय पर नहीं मिलेंगे। ऐसे में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। जिन लोगों ने इन रूट पर यात्रा करने के लिए ट्रेनों में रिजर्वेशन कराया है उन्हें समय रहते अपने रिजर्वेशन को कैंसिल कराना होगा वही सुविधाजनक यात्रा के लिए दूसरी ट्रेन में रिजर्वेशन कराना पड़ेगा। यदि इस रूट पर कोई अन्य ट्रेन उपलब्ध नहीं है तो फिर दूसरे परिवहन साधन की तलाश करनी पड़ेगी। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वाराणसी मंडल, बिलासपुर मंडल पर दोहरीकरण का काम चल रहा है ऐसे में उत्तर प्रदेश में संचालित होने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगे।
यह ट्रेनें हुई कैंसिल
-गाड़ी संख्या 05135 पर स्पेशल 25 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 05146 सिवान छपरा अनारक्षित एक्सप्रेस स्पेशल 25 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 151 16 दिल्ली छपरा एक्सप्रेस 19 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 15115 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 22868 हजरत निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस 18 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 12550 जम्मू तवी दुर्ग एक्सप्रेस 16 और 23 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग जम्मू तवी एक्सप्रेस 14 वा 21 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या धारा 18202 नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस 17,19 और 24 दिसंबर को रद्द रहेगी
-गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस 15,17 और 22 दिसंबर को रद्द रहेगी
इन गाड़ियों का बदला रहेगा रूट
-गाड़ी संख्या 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 17, 19,24 दिसंबर को छपरा भटनी और मऊ के रास्ते से होकर चलेगी
-गाड़ी संख्या 04652 अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस 17,19, 22 और 24 दिसंबर को मऊ भटनी छपरा के रास्ते होकर चलेगी
-गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस 18 एवं 25 दिसंबर को छपरा भटनी के रास्ते होकर चलेगी
-गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद दरभंगा एक्सप्रेस 22 दिसंबर को मऊ भटनी छपरा के रास्ते से होकर चलेगी
Published on:
16 Dec 2021 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
