
फोटो सोर्स : Google : लखनऊ का इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान बनेगा तकनीकी उत्कृष्टता का प्रतीक
Indira Gandhi Pratishthan UP Govt Projects: लखनऊ के गोमती नगर क्षेत्र में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, जो अब तक शहर में बड़े सरकारी व गैर-सरकारी आयोजनों का केंद्र रहा है, अब जल्द ही पूरी तरह से हाइटेक अवतार में नजर आने वाला है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की पहल पर इस प्रतिष्ठान के कायाकल्प के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से एक विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है, जिसे तीन चरणों में छह महीने के भीतर पूरा किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य प्रतिष्ठान के मुख्य ऑडिटोरियमों, ज्यूपिटर, मार्स और मर्करी को अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से लैस करना है, जिससे शहर को एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर मिल सके।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान वर्ष 2008 में तैयार हुआ था और 2010 से इसका उपयोग सामुदायिक आयोजनों के लिए शुरू हुआ। यह प्रतिष्ठान राजधानी लखनऊ में सबसे अधिक उपयोग में लाया जाने वाला कन्वेंशन सेंटर है, जहां एक ही समय में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यहां साहित्यिक सम्मेलन, सेमिनार, सरकारी मीटिंग्स, क्लासिकल संगीत समारोह, प्रदर्शनियां और विवाह जैसे निजी आयोजन भी आयोजित होते रहते हैं।
एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि अब तक इस प्रतिष्ठान में केवल रंगाई-पुताई, लाइटिंग और बागवानी जैसे सौंदर्यीकरण से संबंधित कार्य हुए हैं, जबकि मूल ढांचे ऑडिटोरियम, हॉल्स, आर्ट गैलरी, एग्जिबिशन पवेलियन आदि में अब तक कोई तकनीकी अपग्रेडेशन नहीं किया गया था।
नई कार्य योजना के तहत, इन ऑडिटोरियमों में एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल्स की तर्ज पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि किसी कार्यक्रम के दौरान ऑडिटोरियम के बाहर गैलरी या पवेलियन में मौजूद लोगों को भी एक साथ संबोधित किया जा सके। इसके अलावा, ज्यूपिटर, मार्स और मर्करी ऑडिटोरियमों के इंटीरियर, इलेक्ट्रिकल सेटअप, स्टेज लाइटिंग, कर्टेन सिस्टम आदि को पूरी तरह से आधुनिक रूप दिया जाएगा।
इस हाइटेक अपग्रेडेशन के बाद इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान न केवल लखनऊ, बल्कि उत्तर भारत के सबसे आधुनिक कन्वेंशन सेंटरों में शुमार होगा। यह आयोजनकर्ताओं, शैक्षणिक संस्थानों, सांस्कृतिक समूहों और सरकारी विभागों के लिए एक मल्टी-फंक्शनल, हाई-टेक वेन्यू बन जाएगा, जहां बड़े से बड़े कार्यक्रम तकनीकी और सुविधाजनक ढंग से आयोजित किए जा सकेंगे।
लखनऊ जो कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और नवाचार के संगम के लिए जाना जाता है, अब एक कदम और आगे बढ़ रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का यह कायाकल्प परियोजना शहर को आधुनिकता की ओर ले जाने का मजबूत संकेत है। इससे ना केवल राज्य के आयोजन ढांचे को मजबूती मिलेगी, बल्कि यह लखनऊ को एक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजन केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी सहायक होगा।
Published on:
24 May 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
