
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. बीते मार्च माह से सील भारत-नेपाल सीमा के अभी खुलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। सीमा खोलने के लिए दोनों देशों के लोग कई बार भारतीय व नेपाली दूतावास से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई सार्थक निर्णय नहीं हो सका है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत-नेपाल व चीन की सीमाओं पर आवागमन पर रोक बरकरार है। नवंबर माह में नेपाल कैबिनेट की बैठक में सीमा सील की अवधि 17 दिसंबर तक निश्चित की गई थी।
सरकार के प्रवक्ता विष्णु देवराज ने मंगलवार को नेपाली मीडिया को बताया कि अभी भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है। भारत, नेपाल और चीन की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को खोलने का विचार नहीं है। फिलहाल अगले आदेश तक सीमा सील रहेगी। नेपाल में पर्यटन उद्योग प्रमुख व्यवसाय माना जाता है। वहां की 90 फीसद आबादी पर्यटन व्यवसाय पर आश्रित है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 21 मार्च को ही भारत-नेपाल सीमा सील कर दी गई थी। कुछ दिनों बाद वीजा धारकों के लिए नेपाल सरकार ने अनुमति प्रदान कर दी, लेकिन भारतीय नागरिकों के लिए नेपाल में प्रवेश के दरवाजे अब भी बंद हैं।
इलाज कराने वालों को भी नहीं मिल रहा प्रवेश
नेपाल के भैरहवा में बड़ा आंख अस्पताल है। यहां भारत के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इलाज कराने के लिए आते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो आपरेशन कराने के बाद चिकित्सक को दिखाने दुबारा नेपाल नहीं जा सके। बीते दिनों नेपाल सरकार ने ऐसे मरीजों को रियायत देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई अनुमति नहीं दी जा सकी है।
Published on:
16 Dec 2020 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
