22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म फर्जी से इंस्पायर होकर छाप डाले लाखों रुपये, नोट देख कर पुलिस हैरान, जानिए पूरी प्लानिंग

Lucknow News: लखनऊ में जाली मुद्रा की तस्करी का मामला सामने आया है। गिरोह के सदस्यों द्वारा नोट इतनी सफाई से बनाई जाती थी कि पुलिस भी इसकी पहचान नहीं कर पाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Lucknow News

फिल्म फर्जी से इंस्पायर होकर छाप डाले लाखों रुपये

पुलिस को जब इस तस्करी का पता चला तो उन्होंने छानबीन शुरू कर दिया। एसटीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर यह मामला पीपलसाना चौराहा स्थित कस्बा भोजपुर का है। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पुलिस को आरोपियों के पास से जाली नोट बनाने वाली मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक लाख बीस हजार रुपये हुए बरामद
एसटीएफ ने तहकीकात शुरू किया और दो आरोपी नफीस अहमद और मो. नाजिम को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि वे अच्छे गुणवत्ता वाले कागज का इस्तेमाल करके कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा को खुद कलर प्रिंटर और फोटोशॉप की मदद से प्रिंट करते थे। उन्होंने कहा कि 20 रुपये के नोट बाजार में आसानी से चल जाते हैं, इसलिए भारी मात्रा मे 20-20 रुपये मूल्य के नोट छापते थे। पुलिस ने उनके पास से एक लाख बीस हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए। पुलिस उनके पूरे गिरोह की जांच में जुटी हुई है।