
फिल्म फर्जी से इंस्पायर होकर छाप डाले लाखों रुपये
पुलिस को जब इस तस्करी का पता चला तो उन्होंने छानबीन शुरू कर दिया। एसटीएफ की ओर से जारी बयान के अनुसार, एसटीएफ को मिली सूचना के आधार पर यह मामला पीपलसाना चौराहा स्थित कस्बा भोजपुर का है। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पुलिस को आरोपियों के पास से जाली नोट बनाने वाली मशीन बरामद हुई है। पुलिस ने इस मामले से जुड़े दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
एक लाख बीस हजार रुपये हुए बरामद
एसटीएफ ने तहकीकात शुरू किया और दो आरोपी नफीस अहमद और मो. नाजिम को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर पता चला कि वे अच्छे गुणवत्ता वाले कागज का इस्तेमाल करके कूटरचित भारतीय जाली मुद्रा को खुद कलर प्रिंटर और फोटोशॉप की मदद से प्रिंट करते थे। उन्होंने कहा कि 20 रुपये के नोट बाजार में आसानी से चल जाते हैं, इसलिए भारी मात्रा मे 20-20 रुपये मूल्य के नोट छापते थे। पुलिस ने उनके पास से एक लाख बीस हजार रुपये के जाली नोट बरामद किए। पुलिस उनके पूरे गिरोह की जांच में जुटी हुई है।
Published on:
06 May 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
