
शहर की सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने थाना परिसर में खड़े जब्त वाहनों को हटवाने के लिए कई कड़े निर्देश जारी किए हैं। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा सके। उन्होंने यातायात निदेशालय से हर जिले में यातायात व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए कार्ययोजना मांगी है और कहा कि सभी थाने में जमा जब्त वाहनों के मामलों का अभियान चलाकर कोर्ट से अनुमति लेकर निस्तारण कराया जाए।
नियमित पेट्रोलिंग व्यवस्था के निर्देश
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि जिलों के पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि 60 दिनों में थाना प्रांगण में कोई भी जब्त वाहन न रहे। यदि ऐसे वाहनों का समयबद्ध निस्तारण न हो सके, तो ऐसे वाहनों के लिए प्रशासन के सहयोग से अलग स्थान चिन्हित किया जाए और वाहनों को वहां रखवाया जाए। इसके अलावा अवस्थी ने यूपी 112 की पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हेकिल) के माध्यम से नियमित पेट्रोलिंग की व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सभी पुलिस आसुक्तों व जिलों के एसपी को समीक्षा कर जिलेवार कार्य योजना बनाकर जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
कहा, अपराधियों पर रखी जाए नजर
खनन, शराब, पशु, वन व भू-माफिया को गैंगेस्टर एक्ट में चिन्हित कर जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त रिपोर्ट भी मांगी गई है। साथ ही प्रत्येक थाने के टाप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने तथा उन पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश भी दिया है। चिन्हित अपराधी यदि किसी जिले में भी अपराध करता है तो संबंधित थाने व जिले अधिकारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा। उन्होंने अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो अग्निशमन केंद्र निर्माणाधीन हैं, उनमें कम से कम 50 केंद्रों को आने वाले 100 दिनों में क्रियाशील किया जाये।
Published on:
12 Apr 2022 01:26 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
