6 December 2025,

Saturday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओज़ोन लेयर पर एनबीआरआई का शोध, पता करेंगे फसलों पर दुष्प्रभाव

सड़कों पर दौड़ते वाहनों से निकलने वाले रसायन सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर ओजोन बनाते है

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Santoshi Das

Aug 28, 2017

Effect Of Ozone On Wheat Crop

Effect Of Ozone On Wheat Crop

लखनऊ। सड़कों पर दौड़ते वाहनों से निकलने वाले रसायन सूर्य की रोशनी के संपर्क में आने पर ओजोन बनाते है। यह ओज़ोन न केवल लोगों की सेहत बिगाड़ रहा है बल्कि फसलों को भी प्रभावित कर रहे हैं। पर्यावरण में दिनों दिन बढ़ती ओज़ोन से भविष्य में बढ़ते खतरे पर इन दिनों लखनऊ एनबीआरआई में शोध काम चल रहा है। शहर के राष्ट्रिय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान(एनबीआरआई) के वैज्ञानिक यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि यदि पर्यावरण में ओज़ोन की मात्रा यूं ही बढ़ती रही तो गेंहू के साथ-साथ अन्य फसलों पर भी प्रभाव पड़ेगा।पूरा विश्व 16 सितंबर को विश्व ओज़ोन दिवस मनाने वाला है अब ऐसे में आपको नए शोध बारे में बता दें.

एनबीआरईआई के वैज्ञानिक यह भी पता करने में लगे हैं कि ओज़ोन से किस किस्म की फसलों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है? कौन सी किस्म की फसल जीवित रहेगी? कौन सी की ओज़ोन के दुष्प्रभाव के बावजूद अच्छी फसल देगी?

ओज़ोन इसलिए है जरुरी
एनबीआरआई के प्लांट इकोलॉजी एंड एन्वायरमेंट साइंसेस विभाग के हेड डॉ विवेक पांडेय ने बताया की स्ट्रेटोफेयर जो की पृथ्वी से 15 से 35 किलोमीटर तक मौजूद है उसमें ओज़ोन परत जरुरी है। कारण यह है यह परत सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों को पृथ्वी तक आने से रोकती है। वातावरण में मौजूद ओज़ोन पेड़-पौधों के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है।


पेड़ नहीं ऑब्ज़र्व कर पा रहे कार्बन डाइऑक्साइड
डॉ पांडेय ने बताया की ओज़ोन का प्रभाव गेंहू, धान जैसी खाद्यान्न फसलों पर ही नहीं पड़ता। इससे पेड़ों की कार्बन डाइऑक्साइड ऑब्ज़र्व करने की क्षमता कम होती जा रही है। इसी वजह से वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता जा रहा है। उन्होंने बताया की कार्बन डाइऑक्साइड और ओज़ोन के मिले जुले असर को गेंहू की फसल पर परखा जा रहा है। इस शोध के जरिये गेंहू की उन प्रजातियों का पता लगाया जायेगा जो ओज़ोन के दुष्प्रभाव के बावजूद भी अच्छी पैदावार दे रहा है

ऐसे बनता ओज़ोन
उन्होंने बताया की सूर्य से वाहनों से उत्सर्जित होने वाला धुंआ जब सूर्य के प्रकाश के संपर्क में आता है तो ओज़ोन का निर्माण होता है। जैसे-जैसे वाहनों की संख्या बढ़ रही है इसका सांद्रण भी बढ़ रहा है। ऐसे में पर्यावरण में मौजूद ओज़ोन वैज्ञानिकों के समक्ष चुनौती बन गई है। लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही है। इससे दबाव बढ़ता जा रहा है।