
9th International Yoga Day
International Yoga Day: 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विभूतिखण्ड स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (प्रज्ञा भवन) परिसर में आयकर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशिक्षु आयकर निरीक्षकों ने योगाभ्यास किया। योगाचार्य डॉ अनुपम गौतम ने सभी को दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी दी साथ ही, सूर्य नमस्कार, ध्यान सहित विभिन्न आसनों का प्रशिक्षण दिया।
अपर महानिदेशक ने योग की खास बातें
अपर महानिदेशक सुनील बाजपेई नए प्रशिक्षु आयकर निरीक्षक जो विगत दो महीने से योग का प्रशिक्षण ले रहे थे। आज 9 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इस सभी निरीक्षकों ने योग किया और योग की गहराईयो को जाना। उन्होंने कहा कि योग हम सभी को करना चाहिए।
योग दिवस पर सभी अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में सुनील बाजपेई अपर महानिदेशक, लाल जी प्रसाद अपर आयुक्त, जयनाथ वर्मा अपर निदेशक, शिव शंकर यादव संयुक्त निदेशक, फुरकान अली अतिरिक्त सहायक निदेशक (प्रथम), रमेश सिंह अतिरिक्त सहायक निदेशक (तृतीय), अरविंद कुमार अतिरिक्त सहायक निदेशक (चतुर्थ) सहित अन्य आयकर अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Published on:
21 Jun 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
