फिल्म में उर्वशी वर्जिन भूतनी (रागिनी) का किरदार निभा रही हैं। इस भूतनी पर फिल्म के तीनो हीरो- रितेश, आफताब और विवेक फिदा रहते हैं। उर्वशी के मुताबिक उनका किरदार फिल्म का सेंट्रिक पॉइंट है। पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्हें जब यह रोल ऑफर हुआ तो उन्हें यकीन नहीं था कि वह किरदार निभा भी पाएंगी या नहीं लेकिन उन्हें इसे करने में बहुत मजा आया। हंसते हुए उर्वशी बोलीं, 'अब भूतनी को लेकर भी लोगों का नजरिया बदलेगा।'