8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

‘बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने वाला मजा छोटी पर नहीं आएगा’

ग्रेट ग्रैंड मस्ती एडल्ट मूवी या फैमिली, उर्वशी ने दिया इंट्रेस्टिंग जवाब

3 min read
Google source verification

image

Prashant Srivastava

Jul 17, 2016

urvashi rautela

hot pics of uravshi rautela

लखनऊ.
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती के चर्चे हैं तो दूसरी तरफ मीका सिंह के साथ आए उनके सॉन्ग 'लाल दुपट्टा...' इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती में वह एक वर्जिन भूतनी का किरदार निभा रही हैं। एडल्ट कॉमेडी के बढ़ते ट्रेंड पर उर्वशी का कहना है कि हर तरह की मूवी की अपनी ऑडियंस होती है, दर्शकों ने मस्ती सीरीज को बहुत प्यार दिया। इसी कारण उन्होंने यह मूवी के लिए हां बोला। वह फिल्म के पहले ही लीक हो जाने से काफी निराश हैं इसलिए उन्होंने संदेश दिया है कि बड़ी स्क्रीन पर फिल्म देखने का मजा़ छोटी पर नहीं आ सकता। उर्वशी ने फिल्म से जुड़ी तमाम बातें कीं-


भूतनी के बारे में लोगों की सोच बदल जाएगी


फिल्म में उर्वशी वर्जिन भूतनी (रागिनी) का किरदार निभा रही हैं। इस भूतनी पर फिल्म के तीनो हीरो- रितेश, आफताब और विवेक फिदा रहते हैं। उर्वशी के मुताबिक उनका किरदार फिल्म का सेंट्रिक पॉइंट है। पूरी फिल्म उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है। उन्हें जब यह रोल ऑफर हुआ तो उन्हें यकीन नहीं था कि वह किरदार निभा भी पाएंगी या नहीं लेकिन उन्हें इसे करने में बहुत मजा आया। हंसते हुए उर्वशी बोलीं, 'अब भूतनी को लेकर भी लोगों का नजरिया बदलेगा।'




फैमिली मूवी के सवाल पर इंट्रेस्टिंग जवाब


ग्रेट ग्रैंड मस्ती तो दर्शक एडल्ट कॉमेडी के तौर पर भी देख रहे हैं। जब उर्वशी से पूछा गया कि क्या है यह फिल्म फैमिली के साथ देखी जा सकती है तो वह मुस्कुराते हुए बोलीं कि यह फैमिली मूवी है ,अलग-अलग बैठ कर भी आप इसे देख सकते हैं। उर्वशी का मानना है कि अब दर्शक इस तरह की कॉमेडी फिल्म को अप्रीशियेट करने लगे हैं, बशर्ते उनमें इंट्रेस्टिंग कंटेट हो। इस फिल्म में दर्शकों को उनके डांसिंग मूव्स भी बेहद पसंद आए हैं।




फिल्म हमेशा बड़ी स्क्रीन पर ही देखें


फिल्म रिलीज होने से करीब दो हफ्ते पहले ही लीक हो गई जिससे उर्वशी काफी निराश हैं। उनका कहना है कि यह बेहद शर्मनाक बात है कि जब फिल्म बड़े पर्दे पर आने से पहले ही लीक हो जाती है। यह फिल्म भी रिलीज होने से पहले कई लोगों के मोबाइल और लैपटॉप तक पहुंच गई। इसका हमें बेहद अफसोस है। मेरा मानना है कि फिल्म का असली मजा बड़ी स्क्रीन में ही है, छोटी में क्या मजा। पता नहीं लोग छोटी स्क्रीन में क्यों देखते हैं। उन्हें मुझे देखना है तो बड़ी स्क्रीन पर देखें। उर्वशी ने इसको लेकर एक फोटो भी ट्वीट किया है।





यूपी में ही पैदा हुई


उर्वशी रहने वाली तो उत्तराखंड की हैं लेकिन वह खुद को यूपी का ही मानती हैं। उनका कहना है कि जब वह पैदा हुईं जब उत्तराखंड यूपी का ही हिस्सा था। यूपी और उत्तराखंड से उन्हें बेहद प्यार मिला है। जब वह मिस दीवा और मिस यूनिवर्स में पार्टिसिपेट कर रही थीं तो यहां के दर्शकों ने उनका जमकर सपोर्ट किया। सोशल मीडिया पर भी इसी कारण उनकी काफी फैन फॉलोइंग है।




केवल सेक्सी नहीं क्यूट भी

उर्वशी की गिनती इन दिनों सबसे सेक्सी एक्ट्रेसेज में होती है। जब उनसे पूछा गया कि आखिर इसका कारण क्या है तो वह बोलीं वह केवल सेक्सी ही नहीं क्यूट भी हैं। वह अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत करती हैं। सोशल मीडिया पर उनके जिमिंग के वीडियोज को हमेशा अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है। यही कारण है कि मिस दीवा में पार्टिसिपेट कर रहीं कई पार्टिसिपेंट्स उर्वशी जैसा ही दिखना चाहती हैं। उर्वशी ने भी उन पार्टिसिपेंट्स को ऑल द बेस्ट बोला और बेहत भविष्य की कामना की।


ये भी पढ़ें

image