27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL 2023: ‘इ इका हो, मुंहवा फोड़बअ का…’ जाने कौन है भोजपुरी कमेंट्री करने वाले गुलाम हुसैन रिजवी

IPL 2023 Bhojpuri commentary: आईपीएल 2023 का आगाज हो चुका है। इस बार के आईपीएल में खास बात ये रही कि इसकी कमेंट्री आपको भोजपुरी में भी सुनने को मिल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
IPL 2023 Bhojpuri commentary

भोजपुरी कमेंट्री करने वाले गुलाम हुसैन रिजवी

आईपीएल के शुरुआत से लेकर अब तक भोजपुरी की एक लाइन खूब चर्चा में और वो लाइन है- ‘इ इका हो, मुंहवा फोड़बअ का…’ कुछ लोगों का कहना है कि ये लाइन रवि किशन ने कमेंट्री के टाइम पर कही है लेकिन असल में ये लाइन गुलाम हुसैन रिजवी ने कही थी। भोजपुरी में आईपीएल की कमेंट्री को सुन कर लोग काफी खुश भी दिख रहे है। कमेंट्री सुनने के बाद लोग भोजपुरी की उन लाइन को दुहराते हुए भी दिख रहे है।

कौन है गुलाम हुसैन रिजवी
भोजपुरी कमेंट्री के जरिये चर्चा में आने वाले गुलाम हुसैन रिजवी यूपी के देवरिया के रहने वाले है। गुलाम हुसैन रिजवी सदर कोतवाली के सकरापार गांव के रहने वाले है। गुलाम हुसैन रिजवी को पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भोजपुरी कमेंट्री करने का मौका मिला है। आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री के लिए इस बार पांच सदस्यीय टीम बनाई गई है। जिसमें गुलाम हुसैन रिजवी के आलावा भोजपुरी एक्टर व सांसद रवि किशन, बिहार क्रिकेट कोच सौरभ कुमार, आरा से रणजी खिलाड़ी शिवम सिंह और वाराणसी से अंडर 19 खिलाड़ी मोहम्मद सैफ भोजपुरी में कमेंट्री कर रहे है।

भोजपुरी कमेंट्री खींच रही लोगों का ध्यान
भोजपुरी की कमेंट्री के शब्द लोगों को बहुत पसंद आ रही है। पहले दिन गुलाम ने चेन्नई सुपर किंग्स के पहले मुकाबले में मोहम्मद शामी ने गेंद फेंका तो मोइन अली को गेंद पार कर गई। कमेंट्री बाक्स से गुलाम की आवाज गूंजी, बोले, इ इका हो, मुहंवा फोड़बअ का...। इसे खूब पसंद किया गया। मोहम्मद शामी की तरफ से यह नो बाल फेंकी गई थी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: जियो सिनेमा पर घर बैठे फ्री में देखें आईपीएल, जाने कैसे