
सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खूब गेंदबाजी की।
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन, गेंदबाज पीयूष चावला लखनऊ तो पहुंच गए, लेकिन अभ्यास के लिए नहीं पहुंचे। टीम के मेंटर सचिन तेंदुलकर का सभी इंतजार कर रहे हैं। वे अभी लखनऊ नहीं पहुंचे। उनकी 16 मई को लखनऊ पहुंचने की संभावना है।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी गोमतीनगर के एक होटल में रुके हैं
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को गोमतीनगर के एक होटल में ठहराया गया है। दिन में 11 बजे से ही होटल के बाहर खेल प्रेमियों को काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों को देखने के लिए बेताब रहे। टीम शाम को करीब पौने 5 बजे होटल से निकली। इकाना स्टेडियम के बाहर भी खिलाड़ियों की काफी भीड़ रही।
स्टब्स ने जमकर बल्लेबाजी की
टीम के हेड कोच मार्क बाउचर ने खिलाड़ियों को हल्के वार्मअप के बाद नेट पर पहुंचने के निर्देश दिए। इसके बाद बल्लेबाज ब्रेविस, नेहल बढेरा, स्टब्स ने जमकर बल्लेबाजी की। आलराउण्डर कैमरुन ग्रीन और टिम डेविड ने भी लम्बे-लम्बे स्ट्रोक खेले। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से गेंदबाजी कोच शेन बांड ने खूब गेंदबाजी कराई। यही नहीं अरशद खान, क्रिस जॉर्डन, जैसन बेहरेनड्राफ ने भी गेंदबाजी में खूब पसीना बहाया। टीम के फील्डिंग कोच जेम पमेंट ने खिलाड़ियों को मैदान पर खूब दौड़ लगवाई। उन्होंने सीमारेखा पर कैच का अभ्यास करवाया। साथ ही कैच के साथ स्टम्प पर थ्रो, रनआउट करने की भी अभ्यास करवाया।
मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी
मुंबइ इंडियंस टीम के रोहित शर्मा-कप्तान, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, डुआन यानसन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रायली मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहाल वढेर और सूर्यकुमार यादव।
Published on:
15 May 2023 07:17 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
