21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS ने पत्रकार से की बदसलूकी, ट्विटर पर ट्रेंड चला, हाथ कैसे लगाया?

यूपी पुलिस ने पुलिस मुख्यालय में एक पत्रकार के साथ बदसलूकी की। जिसके बाद ट्विटर पर #हाथ_कैसे_लगाया ट्रेंड कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

Jan 10, 2023

deputy_cm.jpg

रविवार को सपा का ट्विटर हैंडल करने वाले मनीष अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसको कवर करने के लिए DGP मुख्यालय कई पत्रकार पहुंचे थे। आरोप है कि ZEE NEWS के रिपोर्टर शुभम के साथ पुलिस ने गलत व्यवहार किया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है। और इसी के बाद #हाथ_कैसे_लगाया ट्रेंड कर रहा है।

क्या है पूरा मामला?
मनीष अग्रवाल की खबर पर रिपोर्टिंग कर रहे मीडियाकर्मी शुभम पांडेय के साथ यूपी के IPS अधिकारी ने धक्कामुक्की की और जबरन उनका कैमरा भी बंद करवा दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद वह वीडियो ट्विटर पर तेजी से वायरल हो गया।

यूज़र्स ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर दो तरह के ही रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। यूजर्स पत्रकार की तारीफ तो कर ही रहे हैं, वहीं दूसरी ओर IPS को इस अभद्रता के लिए घेर रहे हैं। भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने भी इस पूरे मामले को लेकर कड़ी निंदा की है।

वायरल हो रहा वीडियो
पत्रकार कैमरे के सामने खड़े होकर रिपोर्टिंग कर रहा है। इसी बीच IPS मनीष मोर्डिया आते हैं और कैमरामैन और रिपोर्टर के साथ बदतमीजी करने लगे। इतना ही नहीं जब पत्रकार ने इस बात का विरोध किया तो उसके साथ धक्कामुक्की की गई। पत्रकार ने कहा हाथ कैसे लगाया। इसके बाद यह ट्रेंड चल पड़ा।

डिप्टी सीएम ने की पत्रकार से बात
इस मामले में सोशल मीडिया पर आईपीएस के खिलाफ उठ रही आवाज का संज्ञान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लिया है। DCM ब्रजेश पाठक ने पत्रकार शुभम पाण्डेय से बात की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “किसी पुलिस अधिकारी का इस प्रकार का रवैया उचित नहीं है। विचार विमर्श के बाद जल्द से जल्द उचित कार्रवाई होगी।”