22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 15 आईपीएस अफसरों के तबादले, 7 जिलों के कप्तान बदले गए

उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Krishna Rai

Apr 23, 2025

IPS Transfer in UP: उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। सरकार ने 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं, जिनमें 2 डीआईजी और 13 एसपी रैंक के अफसर शामिल हैं। इस तबादले में सात जिलों — झांसी, महोबा, बांदा, सीतापुर, पीलीभीत, फर्रुखाबाद (फतेहगढ़) और कानपुर देहात — के पुलिस कप्तानों को बदला गया है।

प्रमुख तबादले:

पीलीभीत के एसपी अविनाश पांडेय को PAC SSF लखनऊ में सेनानायक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह प्रयागराज रेलवे के एसपी अभिषेक यादव को नया एसपी पीलीभीत नियुक्त किया गया है।

लखनऊ जीआरपी की कमान डीजीपी मुख्यालय में तैनात रोहित मिश्रा को सौंपी गई है, वहीं प्रयागराज जीआरपी का एसपी प्रशांत वर्मा को बनाया गया है।

सीतापुर में भी बड़ा बदलाव हुआ है। यहां के एसपी चक्रेश मिश्रा को हटाकर उन्हें एएनटीएफ का एसपी नियुक्त किया गया है। उनकी जगह बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल को सीतापुर भेजा गया है।

बांदा की कमान अब महोबा के एसपी रहे पलाश बंसल को सौंपी गई है, जबकि लखनऊ में डीसीपी ट्रैफिक रहे प्रबल प्रताप सिंह को महोबा का नया एसपी बनाया गया है।

फतेहगढ़ (फर्रुखाबाद) में आरती सिंह को नई जिम्मेदारी दी गई है। वह कानपुर पुलिस कमिश्नरेट से स्थानांतरित होकर अब फतेहगढ़ की एसपी होंगी।