5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfer: UP में 8 IPS अफसरों के बड़े तबादले, वाराणसी-लखनऊ-कानपुर कमिश्नरी में बदलाव

UP 8 IPS Transfer:  उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सुधार के तहत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और आगरा समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर बदलाव किए गए हैं। डॉ. के. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरी से हटाकर IG UP-112 बनाया गया, वहीं अन्य अधिकारियों को भी नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 04, 2025

IPS शगुन गौतम को विजिलेंस से हटाकर SP PTC सीतापुर भेजा गया

IPS शगुन गौतम को विजिलेंस से हटाकर SP PTC सीतापुर भेजा गया

UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए 8 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। राज्य में प्रशासनिक बदलाव के तहत वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, आगरा सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल: पीसीएस अधिकारियों के तबादले से नई उम्मीदें

 कौन-कौन से अधिकारी कहां तैनात किए गए

  •  IPS डॉ. के. एलिजरसन को वाराणसी पुलिस कमिश्नरी के संयुक्त पुलिस आयुक्त (JCP) पद से हटाकर IG UP-112 बनाया गया है।
  • IPS मनोज सोनकर को DIG ATS के पद से हटाकर DIG PAC वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
  •  IPS शगुन गौतम को SP विजिलेंस के पद से हटाकर SP PTC सीतापुर नियुक्त किया गया है।
  •  IPS राजेश कुमार सिंह को कानपुर कमिश्नरी से हटाकर JCP वाराणसी बनाया गया है।
  •  IPS देवरंजन वर्मा को DIG रूल्स एंड मैन्युअल के पद पर तैनात किया गया है।
  •  IPS आशीष श्रीवास्तव को कानपुर कमिश्नरी से हटाकर लखनऊ कमिश्नरी में पोस्ट किया गया है।
  •  IPS अपर्णा गुप्ता को लखनऊ कमिश्नरी से हटाकर SP पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
  • IPS सूरज कुमार राय को आगरा पुलिस कमिश्नरी से हटाकर 6वीं PAC मेरठ का कमांडेंट बनाया गया है।

तबादले का असर

प्रदेश सरकार द्वारा किए गए इस फेरबदल से वाराणसी, लखनऊ और कानपुर जैसे बड़े शहरों की कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। इसके साथ ही, महत्वपूर्ण पदों पर अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में नगर निगम की 20 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

क्यों किए गए ये तबादले

विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार प्रदेश में अपराध नियंत्रण और प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से ये बदलाव कर रही है। इससे पुलिसिंग में मजबूती आएगी और नए अधिकारियों को बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।