6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Up election 2022: अपराधी के नाम पर हुई किरकिरी तो बहन को उतारा मैदान में, परिवार के सदस्यों के नाम पर विधायकी की जुगत में माफिया

जिन विधायकों या राजनेताओं के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं उन्हें पार्टी का टिकट देने से बचती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में यह दबंग नेता अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिलाने का काम कर रहे हैं और इन के माध्यम से विधानसभा का रास्ता तलाश रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Jan 21, 2022

aqra.jpg

Up election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात चले और इसमें माफिया और दबंग नेताओं की चर्चा न हो तो बात अधूरी सी रहती है। इस बार राजनीतिक पार्टियां दबंग छवि के नेताओं को टिकट देने से बचती हुई नजर आ रही है। लेकिन दबंगों को लेकर पार्टी की पैंतराबाजी जारी है। कोई सहयोगी दल की मदद से दबंगों को टिकट बांटने की तैयारी कर रहा है तो कोई दबंग के परिवार के सदस्य को टिकट देकर अपनी किरकिरी होने से बचाने का प्रयास कर रहा हूं।

जिन विधायकों या राजनेताओं के ऊपर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं उन्हें पार्टी का टिकट देने से बचती हुई नजर आ रही हैं। ऐसे में यह दबंग नेता अपने परिवार के सदस्य को टिकट दिलाने का काम कर रहे हैं और इन के माध्यम से विधानसभा का रास्ता तलाश रहे हैं।

आपराधिक छवि के नेताओं को टिकट देने से बच रहे अखिलेश यादव को विधायक नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद सफाई देनी पड़ी थी। अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि नाहिद हसन के परिवार के उस सदस्य को टिकट दिया जाएगा जिसके ऊपर कोई भी मुकदमा नहीं है। जिसके बाद नाहिद की बहन इकरा हसन को मैदान में उतारा गया है इकरा हसन इन दिनों क्षेत्र में काफी एक्टिव है वह जनसंपर्क कर रही हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा रही वह लंदन से पढ़ाई कर वापस लौटी इकरा कैराना में पिछले कई दिनों से प्रचार कर रही हैं। उत्तर प्रदेश में कई माफिया व दबंग छवि के नेता है जो खुद को पीछे कर परिवार के सदस्य को आगे कर विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने के जुगाड़ में लगे हुए हैं। कई दबंग छवि के नेताओं को अपने परिवार के सदस्यों को टिकट दिलाने में कामयाबी मिल गई है तो वहीं कई लाइन में लगे हुए हैं। फतेहाबाद से अशोक दीक्षित की बेटी रूपाली दीक्षित को समाजवादी पार्टी से टिकट मिल गया है। वहीं मुख्तार अंसारी के भाई सिबगतुल्लाह अंसारी भी समाजवादी पार्टी जॉइन कर चुके हैं। फर्रुखाबाद सदर से विधायक रहे विजय सिंह वर्तमान में जेल में है और जेल से ही अपने भतीजे करण सिंह के टिकट के लिए पैरवी कर रहे हैं।