
IRCTC Diwali Special : दीवाली से पहले चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, आईआरसीटीसी से करें टिकट बुक
लखनऊ.IRCTCIndian Railway भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को दिवाली से पहले ही हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) का बड़ा तोहफा दिया है। भारतीय रेलवे ने पाटलीपुत्र से लखनऊ होते हुए उदयपुर सिटी के लिए सप्ताह में एक दिन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का आदेश दिया है। यूपी के लखनऊ से गुजरने वाली हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) पांचमीं ट्रेन होगी। हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) 10 अक्तूबर से हर बुधवार को दीपावली तक नियमित रूप से सही समय से चलेगी।
IRCTC से कर सकते हैं टिकट बुक
Indian Railway भारतीय रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के लिए चलाई जा रही हमसफर एक्सप्रेस का टिकट IRCTC आईआरसीटीसी के माध्यम से भी टिकट बुक किया जा सकता है। अगर यात्री दिवाली से पहले चलाई जा रही हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो वह IRCTC आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसके साथ ही यात्रियों को भीड़ का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
8 और 10 अक्टूबर से चलेगी Humsafar Express
भारतीय रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया है कि ट्रेन नम्बर 09670 हमसफर एक्सप्रेस (Humsafar Express) 8 अक्टूबर दिन सोमवार से पाटलीपुत्र से उदयपुर सिटी के लिए रवाना होगी। और उदयपुर सिटी से हमसफर एक्सप्रेस 10 अक्टूबर से प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी। हमसफर एक्सप्रेस पाटलीपुत्र से 12 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन 19669 उदयपुर सिटी-पाटलीपुत्र हमसफर एक्सप्रेस उदयपुर सिटी से दोपहर 12:20 बजे रवाना होगी और जो अगले दिन सुबह 10.20 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी। लखनऊ से सुलतानपुर-वाराणसी होते हुए रात को 9.15 बजे तक पाटलीपुत्र पहुंच जाएगी।
इन शहरों से होते हुए निकलेगी हमसफर एक्सप्रेस
लखनऊ रेलवे अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि वापसी में ट्रेन 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस को पाटलीपुत्र से रात 12.10 बजे रवाना किया जाएगा। जो शुक्रवार को दोपहर 12.10 बजे तक लखनऊ पहुंच जाएगी और लखनऊ से कानपुर, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, चन्दरिया व मावली निवार होते हुए शनिवार की सुबह 8.20 बजे तक उदयपुर सिटी पहुंच जाएगी।
गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
दिवाली पर यात्रियों को राहत देने के लिए गोरखपुर से चंडीगढ़ के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। भारतीय रेलवे के मुताबिक ट्रेन 04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल को 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को चंडीगढ़ से रात 11.15 बजे चलाई जाएगी। जो अगले दिन सुबह 11 बजे लखनऊ होते हुए शाम 5.30 बजे गोरखपुर पहुंच जाएगी। वापसी में ट्रेन 04923 गोरखपुर-चंडीगढ़ स्पेशल को 19 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार रात 10:10 बजे गोरखपुर से चलाई जाएगी जो रात 3.20 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी।
Updated on:
30 Oct 2018 09:15 pm
Published on:
06 Oct 2018 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
