
देशभर में आईआरसीटीसी हर बार नए नए यात्रा पैकेज निकालकर कम से कम पैसों में लोगो को सैर कराता है। कभी रामायण सर्किट तो कभी भारत भ्रमण की यात्रा इसके सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। वहीं आईआरसीटीसी द्वारा सितम्बर में लखनऊ से अण्डमान के लिए भी एक विशेष पैकेज बनाया गया है। जिसमें इस बार ट्रेन से नहीं बल्कि हवाई यात्रा पैकेज की घोषणा की गई है। जिसकी बुकिंग जल्द ही आईआरसीटीसी से शुरू कर दी जाएगी। पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से होगी।
अंडमान टूर पैकेज की हवाई यात्रा
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित अण्डमान टूर पैकेज 6 दिन एवं 5 रात्रि का प्रोग्राम है। इस टूर पैकेज को 23 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 तक चलाया जाएगा।
अंडमान में कहां-कहां घूमेंगे
आईआरसीटीसी की इस हवाई टूर पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मन्दिर एवं विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्टब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एण्ड साउण्ड शो, समुद्र्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम एवं सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैण्ड आदि का घूमने को मिलेगा।
कहां से मिलेगी फ्लाइट, कैसे मिलेगा होटल
अंडमान टूर पैकेज में यात्रियों के लिये लखनऊ से कोलकाता एवं कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है। इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था एवं खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जायेगी।
कितना होगा किराया
आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबन्धक अजित सिन्हा के अनुसार इस पैकेज में एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 65,900 रुपये है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,785 रुपये प्रति व्यक्ति है। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 53,295 रुपये प्रति व्यक्ति है। जबकि माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज 49, 335 रुपये (बेड सहित) व 46, 620 (बिना अतिरिक्त बेड) होगा।
लखनऊ से थाईलैंड का पैकेज भी उपलब्ध
विदेश यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिये लखनऊ से थाईलैण्ड के लिये हवाई टूर पैकेज 12 से 17 सितंबर भी बुकिंग के लिये उपलब्ध हैं। इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर की गयी है। किसी भी प्रकार की यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती हैे।
Published on:
26 Jul 2022 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
