18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 अगस्त को बदलेगा 300 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल

14 अगस्त रात 12 बजे यानी कि 15 अगस्त से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होगा

less than 1 minute read
Google source verification
indian railways

15 अगस्त को बदलेगा रेलवे का टाइम टेबल, 300 से ज्यादा ट्रेनें

लखनऊ. स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन रेलवे का नया टाइम टेबल होगा। 14 अगस्त रात 12 बजे यानी कि 15 अगस्त से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होगा। उत्तर रेलवे ने इसकी घोषणा करते हुए ऐलान किया है कि नए टाइम टेबल के मुताबिक गाड़ियों के प्रस्थान और आगमन के समय में बदलाव किया जाएगा। 300 से ज्यादा ट्रेनों का समय बदला गया है। बदले टाइम टेबल की जानकारी एसएमएस द्वारा यात्रियों को दिया जा रहा है।

40 से ज्यादा ट्रेनों के स्टॉपेज में बदलाव

नए टाइम टेबल के मुताबिक 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इन्हें मौजूदा समय से पहले चलाया जाएगा। वहीं 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव कर इन्हें मौजूदा समय के मुकाबले बाद में चलाया जाएगा। शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, महामना और हमसफर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इलाहाबाद स्टेशन पर में पटना राजधानी, कोलकाता राजधानी जैसी ट्रेन 3 के बजाय 2 मिनट तक ही रूकेगी। इसी तरह कानपुर से आने जाने वाली 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 40 से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज 15 मिनट तक घटा दिया गया है। इसी के साथ ट्रेन ड्रायवरों की स्पीड में भी बदलाव किया गया है। उन्हें तेज रफ्तार से चलाने का निर्देश दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे का टाइम टेबल

उत्तर मध्य रेलवे का टाइम टेबल

मेंटेनेस ब्लॉक भी शामिल

15 अगस्त के दिन देशभर में रेलवे के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। इस बदलाव के साथ ही टाइम टेबल में मेंटेनेस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है। इस लिहाज से अलग-अलग इलाकों में जो काम बाकी है, उसे भी टाइम टेबल में शामिल किया गया है।