21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC Indian Railway Time Table : आज बदलेगा 300 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल, यहां देखें नया शेड्यूल

IRCTC Indian Rail Time Table : इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय रेलवे ने टाइम टेबल में बड़ा बदलवा किया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Aug 15, 2018

lucknow

आज बदलेगा 300 से ज्यादा ट्रेनों का टाइम टेबल, यहां देखें नया शेड्यूल

लखनऊ. इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय रेलवे ने टाइम टेबल में बड़ा बदलवा किया है। यह नया टाइम टेबल 14 अगस्त को रात 12 बजे यानी कि 15 अगस्त से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होगा। उत्तर रेलवे ने इसकी घोषणा की है। नए टाइम टेबल के मुताबिक गाड़ियों के प्रस्थान और आगमन के समय में बदलाव किया जाएगा। 300 से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। बदले टाइम टेबल की जानकारी एसएमएस द्वारा यात्रियों को दी जा रही है।

इन ट्रेनों के स्टॉपेज में होगा बदलाव

नए टाइम टेबल के अनुसार 57 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को इनके मौजूदा समय से पहले चलाया जाएगा। वहीं 58 ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। इन्हें इनके मौजूदा समय के मुकाबले बाद में चलाया जाएगा। इन ट्रेनों में शताब्दी, राजधानी, दुरंतो, महामना और हमसफर जैसी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

कितनी देर रुकेगी ट्रेन
इलाहाबाद स्टेशन पर में पटना राजधानी, कोलकाता राजधानी जैसी ट्रेन 3 के बजाय 2 मिनट तक ही रूकेगी। इसी तरह कानपुर से आने जाने वाली 11 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर 40 से ज्यादा ट्रेनों का स्टॉपेज 15 मिनट तक घटा दिया गया है। इसी के साथ ट्रेन ड्रायवरों की स्पीड में भी बदलाव किया गया है। उन्हें तेज रफ्तार से चलाने का निर्देश दिया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे का टाइम टेबल
17623 नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 1 घंटा 35 मिनट
74837 जोधपुर पालनपुर रेलसेवा 1 घंटा 25 मिनट
14719 बीकानेर-बिलासपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट
14720 बिलासपुर-बिकानेर अत्योंदय एक्सप्रेस 50 मिनट
19055 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस 20 मिनट
19044 भगत की कोठी-ब्रांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 मिनट
22481 जोधपुर दिल्ली सराय रोहिला एक्सप्रेस 15 मिनट

उत्तर मध्य रेलवे का टाइम टेबल
2276 दुरंतो 30 मिनट लेट
12418 प्रयागराज 25 मिनट लेट
14164 संगम 25 मिनट लेट
22438 हमसफर 10 मिनट लेट
14116 हरिद्वार-इलाहाबाद 40 मिनट लेट

मेंटेनेंस ब्लॉक भी शामिल
15 अगस्त पर हुए इस बदलाव में मेंटेनेस ब्लॉक को भी शामिल किया गया है। इस लिहाज से अलग-अलग इलाकों में जो काम बाकी है, उसे भी टाइम टेबल में शामिल किया गया है।