22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में सफर करने से पहले घर से ही लाएं यह चीज, कोरोना की वजह से रेलवे नहीं देगा यह सुविधा

कोरोना का खौफ रेलवे व रेल से सफर करने वालों में भी देखने को मिल रहा है। एहतियातन सभी बड़ी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 18, 2020

train_2.jpg

train

लखनऊ. कोरोना का खौफ रेलवे व रेल से सफर करने वालों में भी देखने को मिल रहा है। एहतियातन सभी बड़ी ट्रेनों को सेनेटाइज किया जा रहा है। और लाउडस्पीकर से सभी यात्री से अलर्ट रहने के भी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। अब एसी ट्रेनों के यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। अगर वह फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड एसी में सफर कर रहे हैं तो अब वह घर से ही कंबल लेकर जाएं। क्योंकि फिलहाल कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे अटेंडेंट यात्रियों को कंबल नहीं देगा। सभी एसी ट्रेनों के निर्देश दिए गए हैं कि अगले ऐलान तक इन ट्रेनों में कंबल न दिए जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि चादर की तरह कंबल को रोजाना धोना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में यदि कोई यात्री कोरोना संक्रमित है और वह ट्रेन में सफर कर उपलब्ध कराए गए कंबल का इस्तेमाल करता है। तो अगले सफर में उसी कंबल के इस्तेमाल से कोई अन्य यात्री भी संक्रमित हो सकता है।

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर यूपी कैबिनेट में हुई गहन चर्चा, सीएम योगी ने किए बड़े ऐलान, जानें सभी पांच फैसलों के बारे में

यात्रियों में दिखा कन्फ्यूजन-

बीते रविवार को लखनऊ मेल व लखनऊ-दिल्ली एसी से सफर करने वाली यात्रियों को कंबल न मिलने के कारण दिक्कत हुई थी। वह असमंजस की स्थिति में थे, हालांकि बाद में अटेंडेंट ने उन्हें इसकी वजह बताई तो वे कुछ संतुष्ट हुए। इन ट्रेनों में एसी का तापमान भी 25 के करीब रखा गया है। जिससे किसी यात्री को ठंड न लगे।

ये भी पढ़ें- कोरोनावायरस: यदि लग रह है डर, तो सोचे नहीं खुद को घर में करें क्वॉरेंटाइन, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

वेस्टर्न रेलवे ने दिए आदेश-
वेस्टर्न रेलवे ने यह फैसला लिया है और इसकी जानकारी देते हुए कहा कि एसी ट्रेनों में सफर करते वक्त यात्रियों को अब अपना कंबल साथ रखना होगा। हर सफर के बाद कंबल को नहीं धोया जा सकता इसलिए बेहतर है कि यात्री अपना कंबल साथ रखें। कंबल के साथ एसी ट्रेनों से पर्दे हटाने का भी फैसला लिया गया है।