24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनवाइट्स को केरल की सैर कराएगा आईआरसीटीसी, जल्‍द करें बुकिंग

लखनऊवासियों को आइआरसीटीसी (IRCTC) केरल की सैर कराएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Jul 27, 2019

LUCKNOW

लखनऊवाइट्स को केरल की सैर कराएगा आईआरसीटीसी, जल्‍द करें बुकिंग

लखनऊ. लखनऊवासियों को आइआरसीटीसी (IRCTC) केरल की सैर कराएगा। लखनऊ से कोच्चि की सीधी विमान सेवा बंद होने के बाद अब आइआरसीटीसी कनेक्टिंग विमानों से इस यात्रा को कराएगा। पांच दिन और छह रात का केरल भ्रमण का पैकेज आइआरसीटीसी ने को लॉन्च कर दिया। महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) पर दो अक्टूबर को लखनऊ से शुरू हुई यात्रा सात अक्टूबर को वापस आकर समाप्त होगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव (Chief Regional Manager Ashwani Shrivastav) ने बताया कि यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहरने और नाश्ता व डिनर की व्यवस्था आइआरसीटीसी कराएगा। इस यात्रा में कोच्चि के डच पैलेस, मुन्नार में चियापारा वॉटर फॉल, टी म्यूजियम, इरावीकुलम नेशनल पार्क, मट्टूपट्टी डैम, इको प्वाइंट, थकेड्डी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंच्यूरी में बोटिंग और अलेप्पी में समुद्र तट भ्रमण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे में अयोध्या के मशहूर संत की मौत, हादसे में कार के परखच्चे उड़े, रामनगरी में शोक की लहर

खर्च करने होंगे इतने रुपये

एक व्यक्ति की बुकिंग के लिए पैकेज 37100 रुपये का, जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 28100 और तीन व्यक्ति के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 26800 रुपये का पैकेज होगा। बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर हेल्पलाइन नंबर 9794863619, 9794863629 और 9794863631 पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें - प्रदेश में 13 की मौत से शोक की लहर, CM Yogi Adityanath ने किया मुआवजे ऐलान, शोक जताते हुए कही ये बात