22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इजरायल को मिला CM योगी का सपोर्ट! बोले-तालिबान का इलाज है बजरंगबली की गदा

CM योगी ने इजरायल हमास युद्ध को लेकर कहा कि तालिबानी सोच का खात्मा तो बजरंगबली की गदा से ही होगा। साथ ही, उन्होंने गाजा पर इजरायली हमलों की सराहना की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Nov 02, 2023

cm_yogi_on_israel_hamas_war.jpg

CM योगी आदित्यानाथ ने इजरायल-हमास के बीच हो रहे युद्ध में गाजा में हमले की सराहना की है। राजस्थान चुनाव में एक रैली को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, “मध्य पूर्वी देश तालिबानी मानसिकता को कुचल रहा है। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि तालिबान का इलाज तो बजरंगवली का गदा ही है।

कानून व्यवस्था पर गहलोत सरकार को घेरा
दरअसल, CM योगी सांसद बाबा बालक नाथ के नामांकन के लिए राजस्थान पहुंचे थे, जहां उन्होंने हमास पर हो रहे इजरायली हमले की तारीफ की। साथ ही उन्होंने यूपी में हो रहे बुलडोजर एक्शन का भी जिक्र किया। सिर्फ इतना है नहीं, CM योगी ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा और PM मोदी के कामकाज की जमकर तारीफ की।

यह भी पढ़ें: जमीन से प्रकट होते भगवान विष्‍णु का वीडियो, शेषनाग भी साथ में दिखे

“सटीक तरीके से लगा रहा सटीक निशाना”
CM योगी ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “तालिबान का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है। देख रहे हैं ना इस समय गाजा में इजरायल तालिबानी मानसिकता को कैसे कुचलने का काम कर रहा है। सटीक तरीके से बिल्कुल सटीक निशाना मार कर कुचल रहा है।”