
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल ही दो दिन की मुंबई यात्रा पर पहुंचे थे। उन्होंने इस दौरान सुनील शेट्टी, जैकी श्राफ, सुभाष घई, मनमोहन शेट्टी, राजकुमार संतोषी, और बोनी कपूर समेत फिल्मी दुनिया के कई लोगों से मुलाकात की। बैठक का मोटिव नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और उसमें लग रहे खर्च पर चर्चा करना था।
“खाओ पर पेट न फट जाए”
बॉलीवुड के अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बैठक में CM योगी से कहा, “थिएटर का पॉपकॉर्न का कीमत जरा कम करो सर। 500 रुपए लेते हैं, पॉपकॉर्न का, ये क्या बात हुई। अब उत्तरप्रदेश में जब सिनेमाहॉल बनेगा तो ऐसा उनका दंड रखना कि इतना नहीं खा सकते भाई। खाओ पर पेट न फट जाए। खाओ और खिलाओ, लेकिन इतना कैसे खा गए। पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे मगर अंदर कौन आएगा?”
बायकॉट बॉलीवुड पर सुनील शेट्टी
इस बैठक में सुनील शेट्टी ने भी योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के बायकॉट से मुक्त कराने की अपील की थी। सुनील ने कहा, “ये हैशटैग जो चल रहा है, #BoycottBollywood आपके कहने से ये रुक भी सकता है। लोगों तक पहुंचाना बहुत जरूरी है कि हम अच्छा भी बहुत काम कर चुके हैं।"
"फिलहाल ऑडियंस के दिमाग में यही है कि बॉलीवुड यानी हिंदी सिनेमा यानी जगह अच्छी नहीं है। हमने अच्छी-अच्छी फिल्में की हैं। मैं ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म में भी था, लेकिन ये जो परसेप्शन चल रहा है कि हैसटैग बॉयकॉट बॉलीवुड, उसको कैसे हटाया जा सकता ?”
“हम दिनभर ड्रग्स नहीं लेते”
सुनील ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, “ट्विटर पर जो ट्रेंड चलता है, उसे कैसे रोका जा सकता है। यूपी हिंदी सिनेमा का हार्टलैंड है। मैं अगर सुनील शेट्टी बना तो इसी यूपी की वजह से। हम दिन भर ड्रग्स नहीं लेते। हम दिन भर गलत काम नहीं करते। अच्छे काम से भी हमेशा जुड़े हैं। भारत को अगर बाहर के देशों से भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वो है म्यूजिक और कहानियां। अगर हम उस पर ध्यान दें और आदरणीय प्रधानमंत्री जी से आप ये कहें तो बहुत फर्क पड़ सकता है सर।”
Published on:
08 Jan 2023 09:25 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
