
janeshwar mishra park
लखनऊ. एशिया के सबसे बड़े पार्क जनेश्वर मिश्र पार्क में फरवरी से प्रवेश के लिए टिकट लेना पड़ेगा। एलडीए के अन्य पार्कों की तरह यहां पर भी प्रवेश टिकट 10 रुपए का होगा। 12 साल से कम व 60 साल से ऊपर तथा दिव्यांग व्यक्तियों को प्रवेश निशुल्क मिलेगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रस्ताव तैयार किया है। संचालन समिति की बैठक में प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लगने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट रहे जनेश्वर मिश्र पार्क में अभी टिकट नहीं लगता है। हालांकि गंडोला और पैदल बोट के इस्तेमाल पर टिकट की व्यवस्था पहले से है। चिल्डे्रन प्ले एरिया व ओपेन एरिया जिम के इस्तेमाल पर अभी टिकट नहीं लगेगा।
376 एकड़ में फैले पार्क में प्रत्येक महीने करीब 50 हजार की संख्या में लोग आते हैं। अवकाश के दिनों में भीड़ बढ़ जाती है जबकि सामान्य दिनों में करीब 25 हजार लोग पार्क का आनंद लेते हैं। जानकारी के अनुसार जनेश्वर मिश्र पार्क के अनुरक्षण व संचालन को लेकर प्रस्ताव तैयार करने के लिए समिति का गठन किया गया था। इस समिति ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार समिति ने कहा कि पार्क के रख रखाव व अनुरक्षण के लिए प्रवेश टिकट लगाने पर विचार किया गया है। पार्क में छोटे बच्चों के मनोरंजन के लिए 2 से 5 वर्ष तथा 5 से 12 वर्ष के बच्चों के लिए झूले स्थापित हैं। इसके अलावा गंडोला व पैडल बोट के इस्तेमाल के लिए पहले से शुल्क निर्धारित है।
50 लाख में बनेगी उद्यान नर्सरी
जनेश्वर मिश्र पार्क में उद्यान नर्सरी की स्थापना की जाएगी। इसके लिए अवस्थापना निधि से 50 लाख रुपए खर्च करने की मंजूरी भी मिल गई है। एलडीए के उद्यान अधिकारी एसी सिसोदिया ने बताया कि नर्सरी पर्यटकों के लिए खुली रहेगी। यहां पर वनस्पतियों की नस्ल और उसकी खासियत, रोपने के तौर तरीके आदि के बाद में जानकारी भी दी जाएगी। फूल, पौधे व अन्य पौधों को खरीदने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Published on:
02 Jan 2018 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
