पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. प्रतापगढ़ की सियासत में तीन दशक से निर्दल उम्मीदवार के रूप में चर्चित राजाभैया ने अपना जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नाम से अपनी पार्टी बना ली है। जनसत्ता दल 2022 के विधानसभा चुनावों में यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। यानी अब राजाभैया की सियासत का केंद्र प्रतापगढ़ से आगे भी विस्तारित होगा। राजा भैया ने नवंबर 2018 में लखनऊ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था। जनसत्ता दल ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रतापगढ़ सीट से एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह और कौशांबी से पूर्व सांसद शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया, लेकिन दोनों ही सीटों पर पराजय का सामना करना पड़ा। सियासी सफर में जनसत्ता दल के लिए दूसरा चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष था। मात्र 12 जिला पंचायत सदस्य होने के बावजूद जनसत्ता दल प्रत्याशी को 40 सदस्यों का वोट मिला और जिला पंचायत अध्यक्ष का कब्जा हो गया।
यह भी पढ़ें : राजनीतिक धुरंधर चौकन्ने, 2022 के चुनाव में राजाभैया की पार्टी हर सीट पर उतारेगी प्रत्याशी, जानें- पूरी डिटेल