17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन 2017- सपा का गाना तैयार-मौला मेरे मौला के गायक जावेद अली ने गाया गाना

गाने में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अब तक के कामों को गिनाया गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Ankur

Dec 04, 2015

Anil K. Ankur

लखन समाजवादी पार्टी मिशन 2017 के लिए तैयार हो गई है। सपा ने इस बार अपने चुनाव अभियान के लिए थीम सॉन्ग तैयार कर लिया है और उसे अनौपचारिक रूप से हरी झंडी भी दे दी गई है। कुछ ही दिनों में यह गाना सपा के कार्यालयों में बजना शुरू हो जाएगा।


गाने के बोल हिन्दी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने लिखे हैं। यह गाना अत्याधुनिक तरीके से लिखा और गाया गया है। गाने में सपा के प्रदेश अध्यक्ष व यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अब तक के कामों को गिनाया गया है। लोगों को उनसे क्या अपेक्षा है उसका भी वर्णन गाने में किया गया है। ब्रह्मा विष्णु महेश और शिवपाल मुलायम और अखिलेश की तुलना बहुत ही रोचक तरीके से की गई है। इस गाने में प्रदेश में समृध्दि और विकास का पर्याय अखिलेश यादव को बताया गया है। इसके साथ ही जनता की उम्मीदें और विकास के रास्ते जानने की उम्मीद भी जनता अखिलेश से ही लगाए है।

सपा के चुनावी गाने को गाया है जाने माने गायक जावेद अली ने। जावेद अली के हाल में जो गाने प्रसिद्ध हुए हैं उमें मौला मेरे मौला, राज थ्री फिल्म का दीवाना कर रहा है, बंटी और बबली का कजरारे कजरारे, गजनी का गाना गुजारिश... आदि चर्चा में रहे हैं। अब जावेद अली ने समाजवादी पार्टी के लिए यह गाना गाया है। गाने की कम्पोजिंग और रिकार्डिंग मुम्बई के स्टूडियो में हुई है।

समाजवादी पार्टी ने इस गाने की औपचारिक घोषणा अभी नहीं की है, लेकिन जल्द ही यह गाना सपा कार्यकर्ताओं की जुबानों और कार्यक्रमों में सुनाई देगा। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव इस गाने को औपचारिक रूप से जारी करेंगे।