19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaya Prada ने CM Yogi से की मुलाकात, क्या स्वार विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव?

Jaya Prada Met CM Yogi: Jaya Prada ने Twitter पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 28, 2023

BJP Neta Jaya Prada Met CM Yogi Adityanath

लखनऊ में जया प्रदा ने सीएम योगी से की मुलाकात

Jaya Prada: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता जया प्रदा ने यूपी में उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सोमवार को बीजेपी नेता लखनऊ पहुंची थीं। इस दौरान वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर गईं। एक घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुलदस्ता भेंट की जया प्रदा
बीजेपी नेता जया प्रदा ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। जया प्रदा ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम के साथ मुलाकात की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में जया मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिख रही हैं। उन्होंने इस फोटो के कैपश्न में लिखा, “आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।”

यह भी पढ़ें: सावधान! गीला और सूखा कूड़ा अलग नहीं किए तो देना होगा 2000 जुर्माना

जया प्रदा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। यहां दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से कई प्रत्याशियों के इन सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। इस बीच जया प्रदा और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात सस्पेंस क्रिएट कर दी है।

इस वजह से राजनीतिक हलचलें तेज हुई है
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें से एक रामपुर की स्वार विधानसभा सीट है। सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा की सदस्या रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई है। अब जल्द ही इस सीट पर चुनाव होना है।

इस बीच जया प्रदा की मुख्यमंत्री से मुलाकात के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 15 साल पुराने एक मामले में अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी। इसके अलावा, मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है।