
लखनऊ में जया प्रदा ने सीएम योगी से की मुलाकात
Jaya Prada: फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेता जया प्रदा ने यूपी में उपचुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। सोमवार को बीजेपी नेता लखनऊ पहुंची थीं। इस दौरान वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर गईं। एक घंटे तक चली इस मुलाकात को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुलदस्ता भेंट की जया प्रदा
बीजेपी नेता जया प्रदा ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है। जया प्रदा ने अपने ट्विटर हैंडल से सीएम के साथ मुलाकात की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में जया मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भेंट करती दिख रही हैं। उन्होंने इस फोटो के कैपश्न में लिखा, “आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की।”
यह भी पढ़ें: सावधान! गीला और सूखा कूड़ा अलग नहीं किए तो देना होगा 2000 जुर्माना
जया प्रदा की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं। यहां दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी से कई प्रत्याशियों के इन सीटों से चुनाव लड़ने की अटकलें हैं। इस बीच जया प्रदा और योगी आदित्यनाथ की मुलाकात सस्पेंस क्रिएट कर दी है।
इस वजह से राजनीतिक हलचलें तेज हुई है
उत्तर प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिनमें से एक रामपुर की स्वार विधानसभा सीट है। सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की विधानसभा की सदस्या रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुई है। अब जल्द ही इस सीट पर चुनाव होना है।
इस बीच जया प्रदा की मुख्यमंत्री से मुलाकात के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं। 15 साल पुराने एक मामले में अब्दुल्ला आजम को दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई थी। इसके अलावा, मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर भी चुनाव होना है।
Published on:
28 Feb 2023 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
