
अरबों की मालकिन हैं जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी
लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनावों में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। हांलाकि सीट को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है मगर इतना तो तय है कि सपा और रालोद पश्चिमी यूपी में हाथ मिलाएंगे। सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बीच काफी अच्छी दोस्ती है और इसी दोस्ती ने सपा और रालोद के बीच गठबंधन का नया रास्ता खोला था। आपको बता दें कि जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं। आइये आपको बताते हैं कि उनके पास कितनी संपत्ति है।
कहां-कहां किया है निवेश
दरअसल चारू चौधरी ने कई पर्सनल फाइनेंस स्कीम में निवेश किया हुआ है। जयंत चौधरी और उनकी पत्नी ने बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स में भी करोड़ों रुपयों का निवेश किया है। इसी के साथ ही सरकारी स्कीम में भी इनवेस्टमेंट किया है। इस बात की जानकारी तब हुई जब उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को एफिडेविट में दिये ब्यौरे में इन सबका ज़िक्र किया था। आइए आपको भी बताते हैं उन्होंने कहां कितना निवेश किया हुआ है।
जयंत चौधरी की ओर से अपने एफडिवेट में बताया था कि उन्होंने बांड, शेयर्स और डिबेंचर्स में 88.40 लाख रुपए का निवेश किया है। वहीं उनकी पत्नी चारू सिंह ने 1.92 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश इन एसेट्स में लगाया हुआ है। उनपर दो आश्रितों के नाम से भी एक करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश बांड, डिबेंचर्स और शेयर्स में किया हुआ है। यानी इन एसेट्स में इनका निवेश 3.81 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।
जयंत चौधरी और उनकी पत्नी सरकारी योजनाओं में भी निवेश किया हुआ है। पोस्टल और एनएसएस योजनाओं में जयंत चौधरी का निवेश 3,17,807 रुपए का है। जबकि उनकी पत्नी ने 2,66,482 रुपए निवेश किया हुआ है। जबकि उन्होंने एलआईसी और बाकी सरकारी योजनाओं में निवेश नहीं किया हुआ है।
बैंक में भी जमा है पैसा
जयंत और चारू चौधरी ने बैंकों में भी लाखों रुपया जमा किया हुआ है। जयंत चौधरी ने बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस और नॉन बैंकिंग इंस्टीट्यूशंस में 33.44 लाख रुपया जमा किया हुआ है। जबकि उनकी पत्नी चारू 24.80 लाख रुपए जमा किया हुआ है। आपको बता दें कि जयंत चौधरी के पास अकेले 10.74 करोड़ रुपए है। जबकि उनकी पत्नी 3.15 करोड़ रुपए की संपत्ति है।
Published on:
07 Jan 2022 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
