27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियासी उठा-पटक के बीच जयंत चौधरी ने बुलाई विधायक दल की बैठक, 26 फरवरी को सीएम योगी से मुलाकात

Rajya Sabha Election 2024: कल यानी रविवार को रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने मथुरा में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। और यहीं से रोलोद विधायक राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिए रवाना होंगे।  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aniket Gupta

Feb 24, 2024

rajya_sabha_election_2024.png

Rajya Sabha Election 2024

Rajya Sabha Election 2024: यूपी की 10वीं राज्यसभा सीट पर सियासी घमासान मचा हुआ है। इन सब के बीच जयंत चौधरी की पार्टी रालोद फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बता दें, इसी बीच कल यानी रविवार को रालोद के मुखिया जयंत चौधरी ने मथुरा में अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है। और यहीं से रोलोद विधायक मतदान के लिए रवाना होंगे। इसके बाद राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी से महत्वपूर्ण मुलाकात भी होगी।

बता दें, 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। बीजेपी और समाजवादी पार्टी ने अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट जुटाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। एनडीए में शामिल होने से पहले जयंत चौधरी और पूरी पार्टी के लिए यह पहला इम्तिहान है। बता दें, रालोद के पाले के नौ वोट राज्यसभा चुनाव के नतीजों में अहम भूमिका निभाएंगी। और यही वजह है कि जयंत सिंह चौधरी ने कल मथुरा स्थित अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसी मीटिंग में राज्यसभा चुनाव को लेकर रोलोद की महत्वपूर्ण रणनीति तैयार होगी। मीटिंग के बाद जयंत के आवास से ही विधायक लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं सोमवार को रालोद विधायक दल राजधानी लखनऊ में सीएम योगी से मुलाकात कर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर मंथन करेंगे।

बता दें, कुल दस सीटों के राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को चुनावी मैदान में उतार रखा है। अब कुल प्रत्याशियों की संख्या 11 हो गई है, जिसके चलते एक सीट पर मतदान होगा। वहीं एनडीए के साथ गठबंधन में शामिल होने जा रहे जयंत की पार्टी रालोद के पाले में नौ विधायक हैं। और इसके चलते रालोद की भूमिका राज्यसभा चुनाव में महत्वपूर्ण हो गई है।