scriptJayant Chaudhary Samrasta Abhiyan jayant cry on stage | VIDEO: 'आप तो जानते हो हालात क्या हैं...' भाषण देते-देते स्टेज पर ही रोने लगे जयंत चौधरी | Patrika News

VIDEO: 'आप तो जानते हो हालात क्या हैं...' भाषण देते-देते स्टेज पर ही रोने लगे जयंत चौधरी

locationलखनऊPublished: May 25, 2023 10:07:11 pm

Submitted by:

Rizwan Pundeer

Jayant Chaudhary Samrasta Abhiyan: जयंत चौधरी की आंखों में आंसू आए तो पार्टी के नेता और दूसरे लोग भी भावुक हो गए।

Jayant Chaudhary News
Jayant Chaudhary: जयंत के पिता अजीत सिंह की 2 साल पहले कोरोना के समय मौत हो गई थी।
Jayant Chaudhary Samrasta Abhiyan: राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी अपने पिता को याद कर भावुक हो गए। जयंत चौधरी इन दिनों समरसता अभियान के तहत गांव-गांव पहुंच रहे हैं। जयंत एक गांव में भाषण के दौरान अपने पिता, पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह को याद करते हुए भावुक हो गए। जयंत आंसू नहीं रोक सके तो मौजूद लोगों ने उनको ढांढ़स बंधाया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.