
पूरा हुआ IIT का सपना, JEE ADVANCED 2018 में राजधानी के टॉपर बने उत्कर्ष
लखनऊ/कानपुर. जेईई एडवांस 2018 के परिणाम घोषित कर दिए। IIT Kanpur की ओर से घोषित इस रिजल्ट में कानपुर जोन में आयुष कदम ने 78वीं रैंक लाकर टॉप किया। वहीं राजधानी में उत्कर्ष गुप्ता ने 431वीं रैंक हासिल की। बता दें कि ओवरऑल रिजल्ट में प्रणव गोयल ने टॉप किया है। उन्हें कुल 360 में से 337 अंक मिले हैं।रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे।
पहली बार में ही पाई सफलता
राजधानी के उत्कर्ष गुप्ता ने इस परीक्षा में 431वीं रैंक हासिल की। उन्होंने बताया कि जेईई मेन्स में 260 अंकों के साथ 1073 रैंक मिली थी। सीएमएस गोमतीनगर से पढ़ाई करने वाले छात्र उत्कर्ष को 10वीं सीएमएस गोमती नगर से 94.8 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया था। पापा गोविंद लाल गुप्ता ड्रग इंस्पेक्टर हैं और मां वीना गुप्ता गृहणी हैं। ये उनका पहला अटैम्ट था।
वहीं राजधानी के ही इशांक श्रीवास्तव ने 598 रैंक हासिल किया है। इशांक के पिता राजेश श्रीवास्तव एक निजी कम्पनी में प्रबंधक हैं। मां गीता श्रीवास्तव गृहणी हैं। इशांक ने अपने पहले प्रयास में यह सफलता हासिल की है। इशांक कहते हैं कि 10वीं तक वह सिविल सेवा परीक्षा में जाने का मन बना रहे थे। लेकिन, अब चार साल बीटेक करने के बाद दो साल मैनेजमेंट की पढ़ाई करनी है।
ये छात्र रहे सफल
उत्कर्ष इस परीक्षा में 431 रैंक के साथ लखनऊ शहर के टाॅपर रहे। वहीं शहर में छात्राओं मुस्कान अग्रवाल 1730 रैंक के साथ लखनऊ शहर की टाॅपर रहीं। वहीं शहर में द्वितीय स्थान पर इशांक श्रीवास्तव 598 रैंक, चतुर्थ स्थान पर आयुष सिहं 1017 रैंक हैं।इसके आलावा पंचम स्थान पर अस्तित्व चौधरी के छठे स्थान शुभांग पांडे 1226 रैंक समेत कुल 200 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त करके लखनऊ के सफल छात्रों की सूची में अपना नाम अंकित किया हैं।
15 जून से शुरू होगा सीट चुनने की प्रक्रिया
रिजल्ट के बाद 15 जून से कॉलेजों में सीट चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट के सफल परीक्षार्थी 18 जून के बाद कॉलेज चुन पाएंगे। सीट अलॉट करने वाली ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी पहला अलॉटमेंट 27 जून को करेगी। इसके पहले सीट की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जून है।
कानपुर जोन का ये रहा रिजल्ट
बता दें कि जानकारी के अनुसार इस बार कानपुर जोन में 20428 छात्रों ने एग्जाम दिया था। लेकिन 2160 छात्र ने ही क्वालिफाई किया है। इस साल 2,31,024 कैंडिडेट्स ने जेईई मेन का एग्जाम क्लियर किया था। इनमें से सिर्फ 1,60,716 कैंडिडेट्स ने ही जेईई एडवांस्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनमें से 97,866 कैंडिडेट्स एसटी और अन्य रिजर्व्ड कैटेगरी से हैं, जबकि 62,850 कैंडिडेट्स जनरल कैटेगरी के थे।बता दें कि 20 मई को देश के 23 आईआईटी के 11,279 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन कराया गया था।
ये हैं जोन के हिसाब से टॉपर:
आईआईटी बॉम्बे जोन: ऋषि अग्रवाल, रैंक 8
आईआईटी दिल्ली जोन: साहिल जैन, रैंक 2
आईआईटी गुवाहाटी जोन: प्रशांत कुमार, रैंक 150
आईआईटी कानपुर जोन: आयुष कदम, रैंक 78
आईआईटी खड़गपुर जोन: केवीआर हेमंत कुमार, रैंक 5
आईआईटी मद्रास जोन: मवयूरी सिवा कृष्णमनोहर: रैंक 5
कानपुर जोन के टॉप फाइव स्टूडेंट
छात्र ऑल इंडिया रैंक
आयुष कदम -78
सम्यक जैन -147
हिमांश राठौर -165
प्रियांशु एस नेगी -190
वैदिक जैन -197
Published on:
10 Jun 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
