18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JEE Main-2 के लिए 8 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख से होंगे एग्जाम

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही ज्वाॅइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) मेन-2 (JEE Main 2019) अप्रैल माह में होगी.

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Feb 06, 2019

JEE MAIN

JEE MAIN

लखनऊ. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पहली बार आयोजित की जा रही ज्वाॅइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (Joint Entrance Examination) मेन-2 (JEE Main 2019) अप्रैल माह में होगी और इसके लिए 8 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। इस साल यह पहली बार हो रह है कि जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) का आयोजन साल में दो बार किया जाएगा। पहली परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी, 2019 तक हुई थी, जिसके नतीजे भी जारी कर दिए गए थे। वहीं अब दूसरी परीक्षा हर साल की तरह अप्रैल में होगी। जिसके लिए विद्यार्थी 8 फरवरी से 7 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

18 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है विद्यार्थी-

परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में फोटो अपलोड करना और फीस भरने की आखिरी तारीख 8 मार्च है। इसके लिए विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और यहीं से विद्यार्थी 18 मार्च से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई मेन - 2 परीक्षा 6 से 20 अप्रैल तक दो पारियों में 9.30 से 12.30 और 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगाी। वहीं परीक्षा के परिणाम की बात करें तो 30 अप्रैल, 2019 को इसका रिजल्ट आउट होगा। जेईई मेन-1 परीक्षा के लिए रैंक जारी नहीं की गई है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार एनटीए 30 अप्रैल, 2019 तक जेईई मेन 2019 रैंक के साथ अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा।

इन्हें मिलेगी बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन-

जेईई मेन परीक्षा में पास होने वाले टॉप विद्यार्थी जेईई एडवांस एग्जाम (JEE Advance Exam) में बैठेंगे जो 19 मई 2019 को ऑनलाइन होंगे। जेईई एडवांस एग्जाम इस बार आईआईटी, रूड़की करवाएगी। जेईई एडवांस में अच्छी रैंक लाने वाले विद्यार्थियों काे आईआईटी व देश के चुनिंदा बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों (Engineering college) में एडमिशन मिल पाएगा।