7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताकत का एहसास कराइये, फिर ये पत्‍थरबाज सड़कों पर झाडू़ लगाएंगे, झारखंड में सीएम योगी ने भरी हुंकार

Jharkhand Election 2024: झारखंड में सीएम योगी ने हुंकार भरी है। उन्होंने झारखंड की जनता को संबोधित करते हुए भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की। आइए आपको बताते हैं सीएम ने क्या कहा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Nov 05, 2024

cm yogi in jharkhand

Jharkhand Election 2024: मंगलवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने झारखंड में झामुमो नेतृत्व वाले गठबंधन पर माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया और जनता से अपील की कि वे माफियाओं का बुलडोजर से सफाया कराने के लिए भाजपा को वोट करें।

Jharkhand Election 2024: कोडरमा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उनके गृह राज्य उत्तर प्रदेश में की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही है जो लोगों की सुरक्षा और रक्षा की गारंटी दे सकती है। रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन झारखंड में भूमि, बालू, वन, खनन और शराब जैसे क्षेत्रों में माफिया को संरक्षण दे रहा है।

ताकत का एहसास कराइये, फिर..

सीएम योगी ने कहा, 'ताकत का एहसास कराइये फिर ये पत्‍थरबाज सड़कों पर आपके लिए झाडू़ लगाकर आपके लिए रास्ता साफ करते दिखाई देंगे। उन्होंने कहा कि ये बजरंगी पताका हर जगह फहराई हुई दिखाई देगी और उस ताकत का एहसास कराने के लिए ही ये चुनाव आपके पास है'।

योगी आदित्यनाथ ने यह भी आरोप लगाया कि जिस तरह औरंगजेब ने देश की संपत्ति लूटी और मंदिरों को नष्ट किया उसी तरह झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन और आलमगीर आलम सहित उसके मंत्रियों ने झारखंड के लोगों को लूटा।

झारखंड में राम मंदिर निर्माण पर क्या बोले सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'रामलला अब 500 वर्षों के बाद उस मंदिर में विराजमान हैं और राम मंदिर की प्रतिष्ठा ने मथुरा और अन्य मंदिरों के लिए मार्ग प्रशस्त कर दिया है'। आपको बता बता दें कि झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।