
लखनऊ. रिलायंस जियो अपना नेक्स्ट फोन मार्केट में उतारने जा रहा है इसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। फोन लेने की चाह रखने वाले ऑन लाइन, वाट्सएप नंबर व जियो स्टोर पर जाकर फोन बुक करा सकते हैं। जियो ने कोशिश की है कि वह अपने स्मार्ट फोन में वो सभी फीचर दे जो आवश्यक होते है। फोन को यूजर फ्रैंडली बनाने के प्रयास किए गए हैं। फोन की ब्रिक्री के लिए जियो ने कई प्लान जारी किए गए हैं। 1999 रुपये देकर फोन प्राप्त किया जा सकता है बाकी भुगतान किस्तों में करना होगा। फोन की कीमत 6400 रुपये हैं।
ये हैं फीचर
जियो के स्मार्ट फोन में 5.45 इंच का डिस्प्ले(एचडी) होगा, डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास थ्री का प्रोटेक्शन दिया गया है। जियो लस्मार्ट फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 215 प्रोफेसर पर है। स्मार्ट फोन में दो जीवी की रैम पर 32 जीबी की इन्टर्नल स्टोरेज दी गई है। फोन के कैमरे की बात करें तो फोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्लस व फ्रंट कैमरा आठ मेगापिक्सल का है। फोन में दो सिम सपोर्ट करेंगे, फोन में 3500 एमएएच की बैट्री दी जा रही है। फोन की इस तरह से बनाया गया है कि फोन में स्मार्ट फोन के सभी फीचर सोपोर्ट करेंगे।
दावा सबसे सस्ता स्मार्ट फोन
संभावनाएं हैं कि जियो स्मार्ट फोन आपको जल्द मार्केट में मिलेगा फिलहाल भारत में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। फोन को WWW.JIO.COM/NEXT पर जाकर व वाट्सएप नंबर 7018270182 नंबर पर हाय मैसेज भेज कर व जियो रिटेल शॉप पर जाकर फोन को बुक कराया जा सकता है। जियो नेक्स्ट फोन के बारे में यह दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल स्मार्टफोन होगा। इस फोन को रिलायंस व गूगल ने मिलकर बनाया है। ये रिलायंस का दूसरा हैंडसेट है बीते दिनों 10 दिसंबर को कंपनी ने इस मोबाइल फोन लॉन्चिंग की घोषणा की थी लेकिन अभी तक ये स्मार्ट फोन मार्केट में उपलब्ध नहीं है। वर्ष 2017 में भी जिओ कंपनी ने एक मोबाइल फोन लांच किया था कंपनी ने 50 करोड़ फोन बेचने का टारगेट रखा था पर कंपनी सिर्फ दस लाख हैंडसेट ही बेच पाई थी।
Published on:
04 Nov 2021 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
