20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जितिन प्रसाद को 9 कालिदास मार्ग पर बंगला अलॉट, बंगले को लेकर है यह मिथक

Jitin Prasad Alloted Bunglow at Kalidas Marg Know its History- यूपी सरकार में रविवार को कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ है। इसमें सात मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए हैं। इनमें कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है।

2 min read
Google source verification
Jitin Prasad Alloted Bunglow at Kalidas Marg Know its History

Jitin Prasad Alloted Bunglow at Kalidas Marg Know its History

लखनऊ. Jitin Prasad Alloted Bunglow at Kalidas Marg Know its History. यूपी सरकार में रविवार को कैबिनेट विस्तार (Cabinet Expansion) हुआ है। इसमें सात मंत्रियों को विभाग आवंटित किए गए हैं। इनमें कुछ महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को प्राविधिक शिक्षा विभाग की कमान सौंपी गई है। विभाग के साथ ही उन्हें बंगला भी अलॉट किया गया है। जितिन प्रसाद को 9 कालिदास मार्ग पर बंगला अलॉट किया गया है। लेकिन इस बंगले को लेकर तमाम भ्रांतियां और मिथक चर्चा में है।

कमला रानी को मिला था बंगला

जितिन प्रसाद को जो बंगला आवंटित है वह कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के बगल में है। बंगले के गेट पर बंगला नंबर नहीं लिखा है। इससे पहले यह बंगला यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहीं कमला रानी वरुण का था। उनके निधन के बाद से यह बंगला खाली पड़ा है। बंगला अंदर से उजड़ा हुआ है। काफी समय से यहां मरम्मत का कार्य नहीं हुआ है। उनसे भी पहले यह बंगला बीजेपी सरकार के सहयोगी रहे सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) को मिला था। उनके बेटे और पार्टी महासचिव अरुण राजभर कहते हैं कि जब तक इस बंगले में रहे उनकी गाड़ी का आए दिन एक्सीडेंट होता था। वो परेशान रहे और आखिर में उन्हें सरकार से खटपट होकर अलग ही होना पड़ा।

बंगले में जो भी आया वह सुखी नहीं रहा

अरुण राजभर दावा करते हैं कि बंगले में जो भी आया वह सुखी नहीं रहा। उनकी बातों से आसपास के रहने वाले लोग व बीते दिनों होने वाली घटनाएं भी इत्तेफाक रखती हैं। पड़ोस में रहने वालीं सरोज बतातीं हैं कि सपा सरकार में ये बंगला राज किशोर सिंह को मिला था। उनके बेटे का लखनऊ में एक्सीडेंट हो गया और मौत हो गई तो उन्होंने इस बंगले को उसी समय छोड़ दिया था। फिर ओमप्रकाश राजभर आए वो भी छोड़कर चले गए। कमला रानी वरुण का निधन हो गया और तभी से इस बंगले में रहने कोई नहीं आया।

ये भी पढ़ें: यूपी के सात नए मंत्रियों को मिला विभाग, जानिए किसे क्या मिला

ये भी पढ़ें:योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में गन्ने समर्थन मूल्य 25 रुपये बढ़ाकर 350 रुपये प्रति क्विंटल किया