18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कनिका कपूर की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव, जितिन प्रसाद की टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर्स ने कही ये बात

- गायिका कनिका कपूर की रिपोर्ट दूसरी बार भी नेगेटिव - कनिका की पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की रिपोर्ट आई सामने

less than 1 minute read
Google source verification
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर्स ने कही ये बात

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की टेस्ट रिपोर्ट आई सामने, डॉक्टर्स ने कही ये बात

लखनऊ. एसजीपीजीआई में भर्ती सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट दूसरी बार भी पॉजिटिव आई है। जबकि उनकी पार्टी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद और उनकी पत्नी नेहा प्रसाद की टेस्ट रिपोर्टस नेगेटिव आई है। कनिका कपूर का टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने के बाद जितिन प्रसाद ने खुद को गर में आइसोलेट कर लिया था। शनिवार को यूपी स्वास्थ्य विभाग की टीम पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के शाहजहांपुर स्थित आवास पर पहुंची थी और सैंपल कलेक्ट किए थे।

कुछ दिन पूर्व राजधानी लखनऊ में जितिन प्रसाद अपनी पत्नी सहित कोरोना पीड़ित कनिका कपूर की पार्टी में शामिल हुए थे। इस पार्टी में यूपी के स्वा्स्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत कई दिग्गज नेता शामिल थे। कनिका कपूर में कोरोना वायरस से पीड़ित होने और इस जानकारी के बाद भी उनके पार्टी करने से हड़कंप मच गया है। उनके संपर्क में आए 45 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए थे। राहत की बात है कि सभी 45 लोगों के सैंपल नेगेटिव आए हैं। उधर, कनिका भी धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:बादाम पर चित्र बनाकर किया कोरोना वायरस पर जागरूक, जनता ने दी डॉक्टर्स को सलामी