
परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी करके इसकी जानकारी दे दी है। यह नौकरी बस कंडक्टर की पद की है। नोटिफिकेशन के अनुसार UPSRTC में बस कंडक्टर के कुल 615 पदों पर भर्तियां होनी है।
ये वैकेंसी प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, जौनपुर, मिर्जापुर और सहारनपुर में जिले में होगी। इस भर्ती में अनुसूचित जाति के 56, अनुसूचित जनजाति के 5, अन्य पिछड़ा वर्ग के 72, सामान्य वर्ग के 119 और 13 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा सहारनपुर में कुल 360 पदों पर भर्तियां होंगी।
राज्य परिवहन निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 20 जनवरी 2023 से आवेदन की करने की प्रकिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने लिए आपको जिला परिवहन केंद्र के माध्यम से करना होगा।
कैसे अप्लाई करें?
इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को वेबसाइट पर जाना होगा। वहां से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार यूपी रोजगार संगम की ऑफिशियल वेबसाइट- sewayojan.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को संबंधित राज्य के परिवहन ऑफिस में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म जमा करना होगा। ये भर्तियां यूपी के रोजगार समागम द्वारा कराई जा रही है। ये भर्तियां Outsourcing के जरिए हो रही हैं।
योग्यता
कंडक्टर की इस वैकेंसी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास जरूरी है। साथ ही CCC सर्टिफिकेट वाले ही आवेदन कर सकते हैं।
उम्र
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा और 45 साल से कम होनी चाहिए।
सैलरी
इस वैकेंसी में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों की बेसिक सैलरी को 10,000 रुपये से 20,000 रुपये प्रतिमाह की होगी।
Updated on:
23 Jan 2023 09:31 pm
Published on:
23 Jan 2023 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
