
उपनल कार्यालय
राज्य में ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी के लाइसेंस के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि देहरादून में आईटी पार्क में उपनल और ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी के मुख्यालय निर्माण के लिए करीब पौने तीन बीघा जमीन भी चिह्नित की गई। इस जमीन को राजस्व विभाग जल्द ही सैनिक कल्याण विभाग को हस्तांतरित कर देगा। उसके बाद आगे की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
दून आएंगी विदेशी कंपनियां
जल्द ही देहरादून में ओवरसीज रिक्रूटमेंट ऑफिस को भव्य बनाया जाएगा। विदेशों से आने वाली कंपनियां इसी में रिक्रूटमेंट के लिए चयन और कांट्रेक्ट करेंगी। इसी के आधार पर अभ्यर्थी को वीजा मिलता है।
त्रिवेंद्र सरकार ने लिया था निर्णय
साल 2018 में तत्कालीन त्रिवेंद्र रावत सरकार ने उपनल को विदेशों में भी रोजगार का अवसर मुहैया कराने के लिए ओवरसीज रिक्रूटमेंट एजेंसी के रूप में विकसित करने का निर्णय किया था।
जमीन के कारण लटक गया था मामला
उपनल को खुद को विदेश मंत्रालय में पंजीकृत कराते हुए लाइसेंस लेना था। तब इसकी प्रक्रिया शुरू भी हो गई थी, लेकिन उपनल के पास अपनी स्थायी या लीज की भूमि न होने की वजह पूरी प्रक्रिया रुक गई थी।
आईटी पार्क में चिहिृत हुई भमि
उपनल के एमडी ब्रिगेडियर (सेनि) जेएनएस बिष्ट के मुताबिक मुख्यालय के लिए सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क में पौने तीन बीघा भूमि चिहिृत कर ली गई है। बताया कि सरकार ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 18 महीने का लक्ष्य दिया है। कोशिश की जा रही है इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए।
Published on:
26 Dec 2023 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
