29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कच्चा बादाम’ से मशहूर हुए भुबन बड्याकर का हुआ एक्सीडेंट, चिंतित हैं यूपी के प्रशंसक

kaccha badam भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को कौन नहीं जानता है। नहीं..क्या बात कर रहे हैं। अरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भुबन बड्याकर। जी, उनका एक्सीडेंट हो गया है। चौंके नहीं, ज्यादा चोट नहीं लगी है।

2 min read
Google source verification
‘कच्चा बादाम’ से मशहूर हुए भुबन बड्याकर का हुआ एक्सीडेंट, चिंतित हैं यूपी के प्रशंसक

‘कच्चा बादाम’ से मशहूर हुए भुबन बड्याकर का हुआ एक्सीडेंट, चिंतित हैं यूपी के प्रशंसक

भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) को कौन नहीं जानता है। नहीं..क्या बात कर रहे हैं। अरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘कच्चा बादाम’ गाने वाले भुबन बड्याकर। जी, उनका एक्सीडेंट हो गया है। चौंके नहीं, ज्यादा चोट नहीं लगी है। सीने पर कुछ मामूली चोट आई है। हुआ यह कि जब वह अपने गांव कुरालजुरी में रात में कार सीख रहे थे। साथ में उनके ट्रेनर थे। अचानक ब्रेक के बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और वह नियंत्रण खो बैठे और सड़क किनारे एक लैंप-पोस्ट से जा टकराए। और भुबन अपनी कार से नीचे गिर गए। जिस वजह से उनके सीने पर चोट लग गई। तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज चल रहा है। यूपी में इसके कई रीमिक्स हिंदी और भोजपुरी में बनाया गया है। यूपी में इस वक्त युवाओं को तो छोड़िए, महिलाएं और बुजुर्ग भी इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

भुबन बड्याकर इंटरनेट पर छाए

भुबन ने बताया कि, मैं कार चलाने की कोशिश कर रहा था, तब मेरा एक्सीडेंट हो गया, लेकिन यह कोई बड़ी दुर्घटना नहीं थी। डॉक्टरों ने दवाएं दी हैं और उन्होंने सभी आवश्यक परीक्षण किए हैं। मैं अब ठीक हूं। एक्स-रे और सीटी स्कैन रिपोर्ट ठीक पाई गई। डॉक्टर्स ने भुबन को आराम करने की सलाह दी है। फिलहाल वह घर लौट आए हैं। भुवन ने कहाकि, ठीक होते ही वह गाना शुरू कर देंगे। कच्चा बादाम का गाना वायरल (Kacha Badam Fame Singer) होने के बाद भुबन बड्याकर इंटरनेट पर छा गए। अब हर कोई उनके गाने को रीमिक्स कर यूट्यूब पर अपलोड कर रहा है। और सभी संस्करण लोगों के जुबान पर चढ़ गए हैं। उनका वीडियो अभी तक 50 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।

यह भी पढ़ें : मई से पुरानी गाड़ी स्क्रैप में देकर नई कार खरीदना होगा आसान, सरकार दे रही है कई आफर

भुबन बडियाकर (Bhuban Badyakar) के बारे में जानें

भुबन बडियाकर (Bhuban Badyakar) के बारे में जानें कि वो कौन हैं। भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लक्ष्मीनारायणपुर पंचायत के कुरलजुरी गांव के दुबराजपुर प्रखंड में रहते हैं। भुबन की पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। वह टूटे हुए घरेलू सामानों के बदले मूंगफली बेचते हैं। वह मूंगफली बेचने के लिए दूर-दराज के गांवों में जाते हैं। वह रोजाना 3-4 किलो मूंगफली बेचते है और 200-250 रुपए कमाते हैं। 'कच्चा बादाम' के बाद भुबन बड्याकर को एक म्यूजिक कंपनी ने 3 लाख का चेक भी दिया था।

यह भी पढ़ें : औरैया में जैसे ही 'लंगूर' गिरा सब हाथ जोड़कर खड़े हो गए और रोने लगे, फिर जो हुआ जानकर रह जाएंगे दंग

Story Loader