26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

kacha badam: ‘कच्चा बदाम’ से ढाई हाथ आगे निकलें अमरूद बेचने वाले अंकल, वीडियों देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप, नमक लगा के खाजा खाजा…

kacha badam song: कच्चा बदाम वायरल वीडियों के बाद अब सोशल मीडिया पर नया वाडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक अंकल अमरूद बचते हुए नजर आ रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए अंकल एक गाना गा रहे हैं। जिसका अंदाज कच्चा बदाम वाले गाने के जैसा ही है। लेकिन इस गाने के बोल अगल है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियों को कच्चा बदाम का सेकेंड वर्जन बता रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 21, 2022

badam.jpg

kacha badam song: बीते कई दनों से सोशल मीडिया पर कच्चा बदला ने तहलका मचा रखा है। सेलेब्रिटी से लकर आम लोग तक कच्चा बदाम पर रील्स व वीडियों बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर कच्चा बदाम के वीडियों की बाढ़ सी आ गई है। लेकिन हम आप को आज एक ऐसे वीडियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कच्चा बदाम वाले वीडियो से ढ़ाई हाथ आगे निकल गया है। कच्चा बदाम के बाद अब अमरूद बेचते हुए एक अंकला का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इन्हे कच्चा बदाम वाले अंकल का बड़ा भाई बता रहे हैं।

वायरल हो रहा वीडियो

कच्चा बदाम के बाद सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायर हो रहा है जिसमें दाड़ी वाले अंकल स्टाइल में गाना गाते हुए अमरूत बेच रहे हैं। अमरूद बेचते हुए अंकल गाना गा रहे हैं कि ‘हरी-हरी कच्ची-कच्ची पीली-पीली पक्की-पक्की नमक लगा के खाजा खाजा, अंकल एकमद उसी स्टाइल में गाना गा रहे हैं जैसे कच्चा बदाम वाले अंकल ने गाना गाया था। दोनों लोगों के गानें की टोन एक जैसी ही है। कच्चा बदाम के बाद अब अमरूद बेचते हुए इन अंकल का वीडियों वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियों पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें: New App For Tatkal Ticket Booking: ‘तत्काल टिकट’ बुकिंग के लिए IRCTC ने जारी किया नया AAP, कंफर्म टिकट के लिए एप से करें बुकिंग

लोगों ने किया कमेंट

वीडियों के सामने आने के बाद यूजर्स लगातार वीडियों पर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि अब लोगों को एक और गाने के लिए तैयार रहना चाहिए। रील्स बनाने वाले अपनी कुर्सी की बेल्ट बांध ले, कुछ दिनों में नया वीडियो आने वाला है, कच्चा अमरूद विद सॉल्ट, वहीं कई लोगों ने वीडियों पर निगेटिव कमेंट भी किए हैं।

ये भी पढ़ें: UP Election 2022: जब एक कार्यक्रम में रोने लगे कानून मंत्री बृजेश पाठक, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे भावुक