28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘काम बोलता है’ के जवाब में मायावती का थीम सॉन्ग, तेरी सोच है छोटी, तेरी नीयत…

बसपा के नए थीम सॉन्ग में सरकार पर वार, कैलाश खेर ने दी आवाज, मुंतजिर ने लिखा...

2 min read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Jan 18, 2017

BSP Theme Song

BSP Theme Song

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है। सभी दल मतदाताओं तक पहुंचने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया के अलावा वीडियो सॉन्ग के माध्यमों पर भी पूरी दम जुटा रहे हैं। खासकर बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार के चुनाव में खास बदले अंदाज में नजर आ रही हैं। अभी तक मायावती और उनकी पार्टी सोशल मीडिया पर नहीं के बराबर सक्रिय थीं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर धूम-धड़ाका मचाए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने पहली बार कैंपने सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग का इस्तेमाल पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए करेगी।

2017 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बसपा ने अपना थीम सॉन्ग लॉन्च किया है। ये गाना अलग-अलग धुनों पर है। इसे बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने अपनी आवाज दी और लिखा मुंतजिर ने है। इनमें कुछ सॉन्ग मायावती को समर्थन की अपील कर रहे हैं तो कुछ गानों के जरिए अखिलेश सरकार पर तीखा हमला बोला गया है।




ये हैं गानों के बोल-
-घनन घनन घन आई बीएसपी
-लाएंगे बीसपी अपनी, जीतेगी बीएसपी अपनी
-अबकी बसपा सरकार है
-बहन जी का साथ निभाओ, बीएसपी सरकार बनाओ

देखें वीडियो-
https://www.facebook.com/BehenMayawati/videos/1056685531143337/

इन गानों के जरिए अखिलेश पर हमला
- तेरी सोच है छोटी, तेरी नीयत खोटी, तेरे झूठे हैं वादे, तेरे गलत इरादे
- इस सरकार ने सिर्फ खून बहाया है और सच को सूली पर चढाया है


सपा-भाजपा का भी आ चुका है थीम सॉन्ग
इससे पहले सपा-भाजपा भी अपना थीम सॉन्ग लॉन्च कर चुकी है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जहां 'काम बोलता है' और 'मैं अखिलेश यादव बोल रहा हूं' जैसे गानों के जरिए जनता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी चल कमल के साथ चल... बोल वाला गाना लॉन्च किया था। इस गाने को खुद अबीर वाजपेयी ने लिखा है और इसे डायरेक्ट भी किया है। ये वही अबीर वाजपेयी हैं जिन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे दिन आने वाले हैं गीत को लिखा था।


ये भी पढ़ें

image
Story Loader