लखनऊ. उत्तर प्रदेश में इस बार का विधानसभा चुनाव कई मायनों में खास है। सभी दल मतदाताओं तक पहुंचने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं। इसके लिए वे सोशल मीडिया के अलावा वीडियो सॉन्ग के माध्यमों पर भी पूरी दम जुटा रहे हैं। खासकर बसपा सुप्रीमो मायावती इस बार के चुनाव में खास बदले अंदाज में नजर आ रही हैं। अभी तक मायावती और उनकी पार्टी सोशल मीडिया पर नहीं के बराबर सक्रिय थीं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर धूम-धड़ाका मचाए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में मायावती ने पहली बार कैंपने सॉन्ग लॉन्च किया है। इस सॉन्ग का इस्तेमाल पार्टी अपने निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार करने के लिए करेगी।