Video: ‘खेलो इंडिया’ इवेंट में भड़के कैलाश खेर, बोले-तमीज सीखो!
Kailash Kher: लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के कार्यक्रम में मशहूर स‍िंगर कैलाश खेर अचानक भड़के उठे। इस दौरान उन्‍होंने माइक से कहा तमीज सीखो। साथ ही, उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें 1 घंटे इंतजार करवाया गया।