scriptKalyan Singh : वीआईपी कल्चर के खिलाफ थे कल्याण सिंह, राजस्थान में महामहिम को माननीय करवाया, गार्ड ऑफ ऑनर भी किया बंद | kalyan singh ended vip culture in rajasthan | Patrika News

Kalyan Singh : वीआईपी कल्चर के खिलाफ थे कल्याण सिंह, राजस्थान में महामहिम को माननीय करवाया, गार्ड ऑफ ऑनर भी किया बंद

locationलखनऊPublished: Aug 22, 2021 02:11:03 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

Kalyan Singh ने राजस्थान में राज्यपाल के आगे लगने वाला ‘महामहिम’ शब्द हटवा दिया था और इसकी जगह ‘माननीय’ शब्द करवा दिया था

kalyan_singh1_1.jpg
लखनऊ. Kalyan Singh- उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह का शनिवार को बीमारी के चलते निधन हो गया। वीआईपी कल्चर के खिलाफ लिये गये फैसलों के कारण उन्हें याद किया जाएगा। जब वह राजस्थान के राज्यपाल थे, उन्होंने राज्यपाल के आगे लगने वाला ‘महामहिम’ शब्द हटवा दिया था और इसकी जगह ‘माननीय’ शब्द करवा दिया था। राज्यपाल को दिया जाने वाला गार्ड ऑफ ऑनर भी उन्होंने बंद करवा दिया। विश्वविद्यालयों में दीक्षांत समारोह हर वर्ष करवाने की शुरुआत भी उन्होंने की। परीक्षा से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं के पूनर्मूल्यांकन के काम समयबद्ध करवाने की पहल करवाई थी। कल्याण सिंह ने 4 सितम्बर, 2014 को राज्यपाल के पद की शपथ ली थी और वे 8 सितम्बर, 2019 तक राज्यपाल रहे।
16 साल बाद मिले थे कार्यकाल पूरा करने वाले राज्यपाल
कल्याण सिंह राजस्थान के उन चुनिंदा राज्यपालों में शामिल हैं, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। राजस्थान के राज्यपाल के रूप में अपना पूरा कार्यकाल निकालने वाले कल्याण सिंह सातवें राज्यपाल रहे हैं। उनसे पहले छह ही राज्यपाल ऐसे थे, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा किया। कल्याण सिंह के कार्यकाल की शुरुआत होने से पहले बलिराम भगत ऐसे राज्यपाल थे, जिन्होंने अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा किया। बलिराम भगत 1993 से लेकर 1998 तक राज्यपाल रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो