23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कमलेश तिवारी हत्या केस: आरोपियों को लाया जा रहा लखनऊ, डीजीपी का आया बड़ा बयान

हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों को पकड़ने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 23, 2019

Kamlesh Tiwari

Kamlesh Tiwari

लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों को पकड़ने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। दोनों हत्यारोपियों को बुधवार को लखनऊ लाया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा व कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। मगंलवार शाम को कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों- अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान- को गुजरात की एटीएस टीम ने गुजरात में दाखिल होने से पहले ही राजस्थान की सीमा पर शमलाजी के पास गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही हैं, इसके तहत गुजरात एटीएस ने दोनों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है।

ये भी पढ़ें- पकड़े गए कमलेश तिवारी के दोनों कातिल, भाजपा का आया बड़ा बयान

72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर दोनों हत्यारे-
गुजरात में दोनों हत्यारोपियों को पेश किया गया जिसके बाद यूपी पुलिस को इनकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई। दोनों हत्यारोपियों को लखनऊ लाने के लिए यूपी पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात पहुंची थी। दोनों आरोपियों से अहमदाबाद के एटीएस दफ्तर में पूछताछ भी की गई।

ये भी पढ़ें- मायावती को तगड़ा झटका, इस पूर्व सांसद का बेटा छोड़ेगा बसपा, खुद कहा- थामने जा रहा हूं यह पार्टी

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी पेशी-

जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने के लिए दोनों हत्यारोपियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी होगी। यूपी डीजीपी व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बात की पुष्टि भी की है। ओपी सिंह का कहना है हत्यारोपितों को कानून के तहत जो भी सजा का प्रावधान होगा वह दिलवाया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोनों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी।