
Kamlesh Tiwari
लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों को पकड़ने के बाद अब आगे की कार्रवाई शुरू हो गई है। दोनों हत्यारोपियों को बुधवार को लखनऊ लाया जा रहा है, जिसके बाद इन्हें न्यायालय के सामने पेश किया जाएगा व कानून के तहत सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी। मगंलवार शाम को कमलेश तिवारी के हत्यारोपियों- अशफाक शेख और मोईनुद्दीन पठान- को गुजरात की एटीएस टीम ने गुजरात में दाखिल होने से पहले ही राजस्थान की सीमा पर शमलाजी के पास गिरफ्तार कर लिया था। मामले की जांच यूपी पुलिस कर रही हैं, इसके तहत गुजरात एटीएस ने दोनों को यूपी पुलिस के हवाले कर दिया है।
72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर दोनों हत्यारे-
गुजरात में दोनों हत्यारोपियों को पेश किया गया जिसके बाद यूपी पुलिस को इनकी 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई। दोनों हत्यारोपियों को लखनऊ लाने के लिए यूपी पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात पहुंची थी। दोनों आरोपियों से अहमदाबाद के एटीएस दफ्तर में पूछताछ भी की गई।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी पेशी-
जल्द से जल्द सजा दिलाए जाने के लिए दोनों हत्यारोपियों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेशी होगी। यूपी डीजीपी व अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बात की पुष्टि भी की है। ओपी सिंह का कहना है हत्यारोपितों को कानून के तहत जो भी सजा का प्रावधान होगा वह दिलवाया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर दोनों को फांसी की सजा दिलवाई जाएगी।
Published on:
23 Oct 2019 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
