
Kanika Priyanka
लखनऊ. लखनऊ में जन्मी गायिका कनिका कपूर ने बॉलिवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा को पछाड़ दिया है। वह लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट पर सबसे ज्यादा खोजी गईं सेलेब्रिटी बन गई हैx। याहू इंडिया (Yahoo India) द्वारा जारी की गई लिस्ट में इंटरनेट पर बदलते ट्रेंड के बारे में बताया गया है। और महिला सेलेब्रिटीज की कैटिगरी में भारत में कनिका कपूर अव्वल आई हैं। उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ-साथ, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी व सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि इसकी वजह भी किसी से छिपी नहीं हैं। जहां यह सभी अभिनेत्रियों अपनी फिल्मों व सोशल मीडिया पर अपनी गतिविधियों के कारण हमेशा ही सर्च इंजन में टॉप पर रही हैं, वहीं कनिका कपूर कोविड-19 को लेकर अपने गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण चर्चा में रही हैं।
वह पहली सेलेब्रिटी बनीं जिन्हें कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में लिया था। जानकारी होते ही प्रदेश ही नहीं देश भर में इसकी चर्चा जोरों से होने लगी। इससे पहले किसी भी कॉन्ट्रोवर्सी से दूर रहीं कनिका, रातों रात विवादों में घिर गई थी। लंदन से लौटने के बाद खुद को क्वारेंटाइन करने के बजाए कई सम्मेलनों में शामिल होकर कनिका ने खुद के साथ-साथ कई लोगों को खतरे में डाल दिया था। अभी तक जो कनिका 'बेबी डॉल' व 'चिटिया कलाइया वे' जैसे गानों के लिए तरीफें बंटोर रही थी, वह अब लोगों के निशाने पर आ गई थीं। ऐसे में यूपी ही नहीं देश के लोगों में वह जिज्ञासा का विषय बन गई और सर्च इंजन पर टॉप पर रहीं। हालांकि अब तक वह जिन-जिन लोगों से संपर्क में आईं, उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
हाल ही में अस्पताल से लौटीं कनिका ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि उनसे किसी को कई खतरा नहीं हुआ है। वहीं अब कनिका खुद कोरोना से जंग में कूद गई हैं। और अपना प्लाजमा दान कर वह कोरोना संक्रमितों के इलाज में योगदान देने जा रही हैं।
Published on:
28 Apr 2020 08:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
