
Kanika Kapoor
लखनऊ. कोरोना वायरस संक्रमित बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर की आखिरकार मेकिडल जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। डॉक्टरों का कहना है वह स्वस्थ हो रही हैं। हालांकि उन्हें डिस्चार्ज तभी किया जाएगा जब अगली मतलब छठी रिपोर्ट भी निगेटिव आए। पीजीआई में भर्ती कनिका कपूर की पिछली चार मेडिकल जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थीं। जो चिंता का विषय बना हुआ था। इससे पहले वह लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल में भर्ती थीं। पहली बार रिपोर्ट निगेटिव आने पर गायिका व परिवारजन ने भी राहत की सांस ली है।
मामले हैं दर्ज-
कनिका 10 मार्च को लंदन से भारत लौटीं थीं। लेकिन उन्होंने खुद को क्वारेंटाइन करने की बजाए, सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कई पार्टियों में शिरकत की थी। खुद के कोरोना होने का खुलासा उन्होंने पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के ऐलान के अगले दिन किया था। इससे पहले वह लखनऊ, कानपुर में कई हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल हो चुकी थी, जिसमें तमाम बड़ नेता, मंत्री व अधिकारी शामिल थे। इनमें से कई लोगों ने जानकारी होती ही खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के लगातार दो टेस्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें एसजीपीजीआई से डिस्चार्ज कर दिया गया है, लेकिन अब उन्हें पुलिस कार्रवाई से होकर गुजरना होगा। लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि कनिका के खिलाफ लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा- 188, 269 और 270 के तहत ममला दर्ज है। ऐसे में उनसे पूछताछ की जाएगी। बॉलीवुड गायिका पर के आदेशों का उल्लंघन करने व जानबूझकर लोगों की जान को खतरे में डालने का आरोप लगा है।
अस्पताल में नहीं कर रही थी सहयोग-
इस बीच पीजीआई के डाक्टरों का आरोप था कि कनिका कपूर इलाज में सहयोग नहीं कर रही है। वह सेलेब्रिटी जैसी ट्रीटमेंट चाह रही है। ऐसे में डाक्टरों के दिक्कत हो रही है।
Updated on:
08 Apr 2020 02:36 pm
Published on:
04 Apr 2020 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
