16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कानपुर एनकाउंटरः STF के DIG अनंत देव सिंह हटाए गए, शहीद सीओ के परिवार ने उठाए थे उनपर सवाल

कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले की जांच कर रही एसटीएफ टीम (STF Team) में डीआईजी अनंत देव तिवारी (Anant Dev Tiwari) का ट्रांसफर कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Jul 07, 2020

Kanpur Encounter

Kanpur Encounter

लखनऊ. कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले की जांच कर रही एसटीएफ टीम (STF Team) में डीआईजी अनंत देव तिवारी (Anant Dev Tiwari) का ट्रांसफर कर दिया गया है। अनंत देव तिवारी इन दिनों संदेह के दायरे में हैं। अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद डीआईजी अनंत देव का नाम आया था। उनपर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार वालों ने सवाल उठाए थे। मंगलवार शाम को चार पुलिस अफसरों के टांसफर किए गए हैं। इनमें डीआईजी अनंत देव तिवारी को एसटीएफ से हटा दिया गया है। उनको डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। इनके अतिरिक्त अमित पाठक को एसएसपी वाराणसी बनाया गया, मुरादाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ़ बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया।

ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटरः कॉमेडियन अन्नू अवस्थी आए विकास दुबे के करीबी जय के बचाव में, दिया बड़ा बयान

कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार वालों ने अनंत पर सवाल उठाया हैं। देवेंद्र मिश्रा के भाई कहा कहना है कि एससटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी खुद संदेह के दायरे में हैं, ऐसे में वो खुद इस मामले की जांच कैसे कर सकते हैं। यह सामने आया है कि तीन महीने पहले सीओ ने उस वक्त एसएसपी कानपुर रहे अनंत देव को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें विकास दुबे के काले कारनामों पर रोक लगाने की बात कही गई है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस को यह पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। इसके बाद से अनंत पर संदेह किया जा रहा है। इन पर अब जांच भी चल रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur Encounter: मां के बाद विकास दुबे की बहन ने कहा, चाहती हूं भाई को कड़ी सजा मिले