
Kanpur Encounter
लखनऊ. कानपुर एनकाउंटर (Kanpur Encounter) के मामले की जांच कर रही एसटीएफ टीम (STF Team) में डीआईजी अनंत देव तिवारी (Anant Dev Tiwari) का ट्रांसफर कर दिया गया है। अनंत देव तिवारी इन दिनों संदेह के दायरे में हैं। अपराधी विकास दुबे को पकड़ने गई आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद डीआईजी अनंत देव का नाम आया था। उनपर शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार वालों ने सवाल उठाए थे। मंगलवार शाम को चार पुलिस अफसरों के टांसफर किए गए हैं। इनमें डीआईजी अनंत देव तिवारी को एसटीएफ से हटा दिया गया है। उनको डीआईजी पीएसी मुरादाबाद बनाया गया है। इनके अतिरिक्त अमित पाठक को एसएसपी वाराणसी बनाया गया, मुरादाबाद एसएसपी सुधीर कुमार सिंह को एसएसपी एसटीएफ़ बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मुरादाबाद बनाया गया।
कानपुर एनकाउंटर में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा के परिवार वालों ने अनंत पर सवाल उठाया हैं। देवेंद्र मिश्रा के भाई कहा कहना है कि एससटीएफ के डीआईजी अनंत देव तिवारी खुद संदेह के दायरे में हैं, ऐसे में वो खुद इस मामले की जांच कैसे कर सकते हैं। यह सामने आया है कि तीन महीने पहले सीओ ने उस वक्त एसएसपी कानपुर रहे अनंत देव को एक चिट्ठी लिखी थी जिसमें विकास दुबे के काले कारनामों पर रोक लगाने की बात कही गई है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि पुलिस को यह पत्र अभी तक प्राप्त नहीं हो सका है। इसके बाद से अनंत पर संदेह किया जा रहा है। इन पर अब जांच भी चल रही है।
Published on:
07 Jul 2020 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
