8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा: दुकानों पर नेमप्लेट वाले फैसले पर बढ़ा विवाद, सहारनपुर डीएम बोले- पारदर्शिता के लिए लिखना होगा नाम

सहारनपुर जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि पिछले साल कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने के समय विवादों का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस साल ये फैसला लिया गया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 19, 2024

Kanwar Yatra 2024: 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने निर्देश दिया कि यात्रा मार्ग पर दुकानों के संचालक या मालिक को अपनी पहचान लिखनी होगी। इसे लेकर सहारनपुर जिला अधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि पिछले साल कांवड़ यात्रियों को यात्रा के दौरान खाने-पीने के समय विवादों का सामना करना पड़ा था, इसलिए इस साल ये फैसला लिया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इस बार 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो, इसलिए रास्ते में जो भी होटल, ढाबे या खाने-पीने की दुकानें हैं, उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं। सभी दुकानों पर एक रेट लिस्ट निर्धारित कर दी गई है। अब चीजें रेट लिस्ट के अनुसार ही वहां पर विक्रय होंगी। दुकानदार खाने-पीने की वस्तुएं एमआरपी पर ही देंगे।

पारदर्शिता के लिए दुकानों पर लिखना होगा नाम

उन्होंने आगे बताया कि पारदर्शिता के लिए दुकानों पर नाम लिखना होगा और दुकानदारों को अपना नाम बैनर में प्रदर्शित करना होगा, जिससे कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो। इसका अनुपालन दुकानदार स्वेच्छा से कर रहे हैं। कांवड़ यात्रियों की सुगम व्यवस्था के दृष्टिकोण में यह फैसला लिया गया है। साथ ही प्रशासन और पुलिस द्वारा अन्य व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें:मानसून आते ही तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये लापरवाही ?

कांवड़ यात्रियों के लिए किए जा रहे हैं ये इंतजाम

सहारनपुर डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा हेतु रास्ते में शौचालय, पेयजल, स्वास्थ्य शिविर प्रशासन द्वारा लगाए जा रहे हैं। पुलिस पेट्रोलिंग को भी निर्देश दिया गया है कि उनकी तरफ से शौचालय स्थापित किए जाएं। इसके अलावा पहले से स्थापित शौचालय खुले रखे जाएं। वे लोग भी पूरी व्यवस्था सुचारू रूप से चालू रखेंगे।